हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 186 अंक उछलाटैग:#BSE, #SENSEX, #NSE30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 185.51 अंकों की बढ़त के साथ 40,469 अंकों पर बंद हुआ।मुंबई : टेलीकॉम और बैंकिंग सेक्टर की लिवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 185.51 अंकों की बढ़त के साथ 40,469 अंकों पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.60 अंकों की तेजी के साथ 11,940 अंकों पर बंद हुआ।निजी क्षेत्र की दो प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन-आइडिया ने एक दिन पहले एक दिसंबर से डाटा टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा की, जिसकी वजह से बीएसई में टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों में आज उछाल आ गया। इसका सबसे अधिक फायदा वोडाफोन-आइडिया को हुआ। बाजार में दिनभर के कारोबार के बाद वोडाफोन-आइडिया के शेयर 38.48 फीसदी की बढ़त के साथ 6.19 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। वहीं, एयरटेल के शेयर भी 7.36 फीसदी की बढ़त के साथ 439.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए।
सस्ता हुआा पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर ..राजधानी दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में क्रमश: 5 पैसे और 7 पैसे प्रति लीटर ......
RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 5.15 पर बरकरार..भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी क्रेडिट पॉलिसी जारी की. ...
150 रुपये के आंसू रुलाने वाला है प्याज, हो जाएं तैयार.....आप जानकर दुख जरूर होगा कि ये प्याज अभी और रुलाने वाला है।...