खुशखबरी! रेलवे में नहीं जाएगी किसी की नौकरी, लेकिन बदलेगा काम टैग:#IndianRailrailwayjob, #GovernmentJob, #LatestGovernmentJobप्रतीकात्मक फोटोनई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने शुक्रवार अपने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है कि किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी लेकिन आने कुछ दिनों में कामकाज का तरीका बदल सकता है. यानि जो काम होगा उससे अतिरिक्त भी काम करना पड़ है. इससे एक पहले ही रेलवे ने एक पत्र जारी कर अपने महाप्रबंधकों से कहा था कि वे रिक्तियों में 50 प्रतिशत की कटौती करें और नए पदों का सृजन फिलहाल रोक दें. ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (मानव संसाधन) आनंद एस. खाटी ने कहा कि भारतीय रेल संख्या में कटौती नहीं कर रही है, सही व्यक्ति को सही काम दे रही है.उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में प्रौद्योगिकी के आने से कुछ लोगों का काम बदल सकता है, ऐसे में उन्हें नये काम का प्रशिक्षण दिया जाएगा, लेकिन किसी की नौकरी नहीं जाएगी.उन्होंने कहा, 'हम सही व्यक्ति को सही काम देंगे, नौकेरी से नहीं निकालेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारतीय रेल देश का सबसे बड़ा नियोक्ता बना रहेगा. हम बिना कौशल वाली नौकरियों से कौशल वाली नौकरियों की ओर जा रहे हैं.'उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को दिए गए आदेश से तात्पर्य ऐसे पदों पर भर्ती करने से बचना है जहां कोई काम नहीं है. ऐसा करके भारतीय रेल उचित जगहों पर नई रिक्तियां सृजित कर सकती है.भारतीय रेल में फिलहाल 12,18,335 कर्मचारी हैं और वह अपनी कमाई का 65 प्रतिशत हिस्सा वेतन और पेंशन पर खर्च करती है.ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में बड़ा हादसा, ट्रेन-बस की टक्कर में 29 लोगों की मौतये भी पढ़ें : यूपी: बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया हमला, सीओ और एसओ समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
घने कोहरे की वजह से Flights हुईं लेट, एयरपोर्ट जाने से पहले पढ़ लें ये खबर..इन दिनों ठंड का प्रकोप है, घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी जीरो हो गई है। ......
टाटा मोटर्स की नई SUV, जानिए इस SUV की कीमत, फीचर्स व अन्य विशेषताएं..टाटा मोटर्स एसयूवी टाटा सफारी की पहली झलक पेश की है। साथ ही घोषणा की है कि ......
गूगल ने 100 से ज्यादा ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाया, जताई चिंता..गूगल ने बड़ा फैसला लेते हुए पर्सनल लोन से जुड़े कई ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा ......