साउथ फिल्मों की कई ऐसी एक्ट्रैेसस हैं जिन्होंने अपनी लुक को चेंज किया है और प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इनमें से कई एक्ट्रैसेस ने नाक तो किसी ने लिप की शेप के लिए सर्जरी करवाई है और वहीं किसी ने मोटापा कम करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी भी करवाई है। हम आपको साउथ की उन एक्ट्रैसस के बारे में बताने जा रहे हैं जैसे शेट्टी, काजल अग्रवाल और कई एक्ट्रैसेस ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।
अनुष्का शेट्टी
अनुष्का साउथ फिल्मों की सुपर स्टार हैं। अनुष्का शेट्टी ने लिप सर्जरी करवाई है। उन्होंने सर्जरी करवाकर होंठ के आसपास के फैट को हटवाया है। इसके अलावा उन्होंने मोटापा कम करने के लिए लिपोसक्घ्शन सर्जरी भी करवाई।
काजल अग्रवाल
साउथ फिल्मों की सुपरस्टार काजल अग्रवाल ने भी अपने फेस की माइनर सर्जरी करवाई है।
तृषा कृष्णन
बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तृषा की गिनती हिट एक्ट्रैसेस में होती है। तृषा ने भी खूबसूरत दिखने के लिए नाक की सर्जरी करवाई है।
भावना मेनन
भावना मेनन ने साउथ की कई फिल्मों में अभिनय किया है। बता दें कि भावना ने होंठ और नाक की सर्जरी करवाई है।
कार्तिका नायर
यह भी साउथ की फेमस एक्ट्रैस हैं। कार्तिका नायर ने भी नाक की सर्जरी करवाई है।
श्रुति हासन
श्रुति हासन भी साउथ फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रैस है। इन्होंने भी नाक की सर्जरी करवाई है।