लखनऊ : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण के तहत बुधवार सुबह सात बजने के साथ ही मतदान शुरू हो गया। आज अन्तिम दौर का मतदान होने के कारण लोगों में भारी जोश देखने को मिल रहा है। कई लोग सबसे पहले मतदान करने की मंशा से कतारों खड़े नजर आये। धीरे-धीरे मतदान केन्द्रों पर भीड़ बढ़ती नजर आ रही है। इनमें महिलाओं के साथ बुजुर्गों और युवाओं की बड़ी संख्या है। कई लोग पहली बार मतदान करने पहुंचे और इनमें बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।
पीएम ने की वोट डालने की अपील.
उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान है। मेरा निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें। पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2017
इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर प्रदेश में आज आखिरी चरण का मतदान है। मेरा निवेदन है कि आप अपना कीमती वोट अवश्य दें। पहले मतदान, फिर जलपान! मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। इसके लिए सभी सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। उन्होंने बताया कि आज हो रहे मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। केन्द्रीय बल एवं पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है और हम निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण मतदान के प्रतिबद्ध हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज चिन्हित क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन की संख्या 3,246 है। क्रिटिकल पोलिंग सेन्टर की संख्या 1,843 तथा संवेदनशील चिन्हित मजरे 722 हैं। मतदान कार्य में 71671 कार्मिक लगाये गए हैं।
राहुल गांधी ने की वोट डालने की अपील.
उत्तर प्रदेश और मणिपुर में आज आखरी चरण का मतदान है।आपका वोट आपकी ताकत है,आपकी आवाज़ है।@INCIndia को वोट देकर इस आवाज़ को और भी बुलंद कीजिये
— Office of RG (@OfficeOfRG) March 8, 2017
इनमें 38 जनरल आब्जर्वर, 10 व्यय प्रेक्षक तथा 07 पुलिस आब्जर्वर हैं। नक्सल प्रभावित सोनभद्र की राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली की चकिया सीट पर सुबह सात से शाम चार बजे तक वोट डाले जाएंगे। बाकी 37 सीटों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। सातवां चरणः 07 जिलों की इन 40 सीटों पर आज हो रहा मतदान गाजीपुर- जखनिया, सैदपुर, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद, मोहम्मदाबाद, जमानिया, वाराणसी- पिंडरा, अजगरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी नॉर्थ, वाराणसी साउथ, वाराणसी कैंट, सेवापुरी चंदौली- मुगलसराय, सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया, मिर्जापुर- छानबे, मिर्जापुर, मझावन, चुनार, मरिहन, भदोही- भदोही, ज्ञानपुर, औराई सोनभद्र- घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी जौनपुर- बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, मलहानी, मुंगरा बादशाहपुर, मछलीशहर, मड़ियाहू, जफराबाद, केराकत।