सिपाही के तबादले पर लाखों की डील का वायरल हुआ ऑडियो, डीएम से कहवाए रहे... एसएसपी मान जाए तब ना...! उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के चोलापुर थाने में तैनात रहे एक सिपाही का ट्रांसफर होने पर उसकी री-पोस्टिंग कराने को लेकर दो लोगों की बातचीत की ऑडियो क्लिप शुक्रवार की देर रात सोशल मीडिया में वायरल हुई। बातचीत करने वाला एक व्यक्ति कह रहा था कि डीएम से कहवाए रहे... एसएसपी मान जाए तब ना...! 59 mins old