सेंध लगाकर नकदी समेत 80 हजार का माल चोरीटैग:#UP, #Lakhimpur, #MagalganjpoliceStation, #Theft, #Mehboob, #Sajjadमैगलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि वे खुद मौका मुआयना करने गए थे। प्रथम दृष्टया उन्हें यह मामला संदिग्ध लगा है।लखीमपुर-खीरी : मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव गुरुदेवखेड़ा के एक घर में चोरों ने पीछे से नकब लगाकर शुक्रवार की रात करीब 80 हजार रुपये का माल पार कर दिया। शनिवार को सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के गांव गुरुदेवखेड़ा निवासी महबूब पुत्र सज्जाद शुक्रवार की रात अपने परिवार के साथ घर के बाहर सो रहा था। देर रात किसी समय घर के पीछे की कच्ची दीवार में सेंध लगाकर चोरों ने पांच हजार की नकदी समेत जेवर व बर्तन कपड़े सहित 80 हजार रुपये का माल चोरी कर लिया। सुबह जब महबूब घर के अंदर गया तो उसने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगी देखी। अन्दर बक्सों का ताला भी टूटा हुआ था। इसके बाद उसने मामले की जानकारी मैगलगंज पुलिस को दी। मैगलगंज थाना प्रभारी ने बताया कि वे खुद मौका मुआयना करने गए थे। प्रथम दृष्टया उन्हें यह मामला संदिग्ध लगा है। हालांकि जांच की जा रही है। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाली महिला के साथ बलात्कार, एक्सप्रेस वे पर फेंका आरोपी फरार..मामला इटावा का है जहां दिल्ली से प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने वाली एक महिला को पहले ......
उन्नाव के लिए रवाना हुए अखिलेश यादव, रेप पीड़िता के परिजनों से करेंगे मुलाकात..उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज उन्नाव पहुंचकर पीड़िता के ......
कानपुर में PM मोदी GO BACK के लगे नारे, सपाइयों ने किया बवाल..उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमामि गंगे के प्रोजेक्ट के लिए ......