लखनऊ: नीलम डेटल केयर पावर हाउस चौराहा सेक्टर 8, बजरंग प्लाजा विकास नगर स्थित एक एडवांस्ड डेंटल क्लिनिक है। जनहित में लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने संवाददाता को बताया कि लोगों को दातों के प्रति बहुत एक्टिव रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि खाने के बाद अच्छी तरह से ब्रश फ्लॉस व कुल्ला करना चाहिए। जिससे आपके दांतों में कीड़े आदि न लगे और मसूड़े की बीमारी से बचे रहे उन्होंने यह भी बताया कि दांतों से संबंधित सभी तरह के एडवांस ट्रीटमेंट हमारे यहां किए जाते हैं।
जैसे मशीन क्लीनिंग, टूथ कलर्ड, फिलिंग, आरसीटी, कैप्स, फिक्स दांत, इंपाल्ट व मुंह के लाल सफेद चकत्ते छाले ओरोफेशियल पेन दर्द का सफलता पूरा मिला किया जाता है इसलिए आप मुख्य परीक्षण के लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपने रोग का इलाज करें।