बालाजी टेस्ट ट्यूब सेंटर में निसंतान दम्पति को जागरूक करने के लिए डॉ रिचा गोयल रस्तोगी (आईवीएफ स्पेशलिस्ट) ने पायनियर अलायन्स संवाददाता से बातचीत में बताया कि आईवीएफ का सक्सेस रेट बहुत अच्छा है. हमारे यहां मरीज जितनी भी जरूरतें हैं वो बड़ी आसानी पूरा कर सकते हैं. डॉ रिचा के मुताबिक आईवीएफ उन निसंतान दंपति को अपनाना चाहिए जिससे शुक्राणु कम हो या निल हो. महिलाओं में अंडों का समाप्त होना और भी इसका कारण है.
बालाजी टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर नियर एलडीए कॉलोनी कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन बालाजी कॉम्प्लेक्स के पीछे स्थित है. जहां निसंतान माता-पिता बच्चे होने की उम्मीद लेकर आते हैं. आईवीएफ से इलाज करने के लिए एक महिला की उम्र 50 वह पुरुष की उम्र 55 के अंदर होनी चाहिए. आईवीएफ या टेस्ट ट्यूब प्रक्रिया बच्चा बनाने के लिए सुरक्षित प्रक्रिया है. ना लंबी भर्ती न बेहोशी. इस प्रक्रिया से महिला का संपूर्ण ब्लड टेस्ट किया जाता है और एक दो जांच किया जाता है.
आईवीएफ के इलाज से निसंतान दम्पति को मिलता है बच्चे का सुख : डॉ रिचा गोयल
डॉ रिचा गोयल रस्तोगी