वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बैंक आफ बड़ौदा का मुनाफा 9.5 फीसदी बढ़ाटैग:#बैंकआफबड़ौदा, #BankofBarodaबैंक आफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक देबदत्त चांदलखनऊ : सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक आफ बड़ौदा ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान कर दिया है। बैंक आफ बड़ौदा के शुद्ध लाभ में वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वर्ष दर वर्ष आधार पर 9.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है और यहा बढ़कर 4458 करोड़ रुपये हो गया है। बीते साल इसी अवधि में यह 4070 करोड़ रूपये था।वित्तीय परिणामों के बारे में बताते हुए बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक देबदत्त चांद ने कहा कि लगातार 8 तिमाही से रिटर्न आन असेट्य एक फीसदी से अधिक रहा है और वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में यह 1.13 फीसदी हो गया है। परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार के बॉब का सकल एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 63 अंक सुधर कर 2.88 फीसदी रहा जबकि शुद्ध एनपीए 0.69 फीसदी हो गया जोकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.78 फीसदी था।बैंक प्रबंध निदेशक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीआरएआर) 16.82 फीसदी रहा है वहीं इसी अवधि में वैश्विक शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.18 फीसदी रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में परिचालन लाभ 7161 करोड़ रूपये रहा है वहीं क्रेडिट लागत एक फीसदी से नीचे 0.47 फीसदी रही है। बैंक ने 30 जून 2024 को करीब 138 फीसदी का स्वस्थ तरलता अनुपात हासिल किया है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में बॉब के वैश्विक अग्रिम में वर्ष दर वर्ष आधार पर 8.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। बैंक के रिटेल अग्रिम में 20.9 फीसदी की वृद्धि हुयी है। इसमें वाहन ऋण में 25.1 फीसदी, आवास ऋण में 14.7 फीसदी, वैयक्तिक ऋण में 39.2 फीसदी व शैक्षिक ऋण में 18.8 फीसदी की वृद्धि देखी गयी है। बैंक आफ बड़ौदा के वैश्विक जमाराशियों में वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 8.9 फीसदी की वृद्धि के साथ यह 1306994 करोड़ रूपये हो गया है। वैश्विक व्यवसाय वर्ष दर वर्ष आधार पर 8.6 फीसदी की बढ़त के साथ 2378675 करोड़ रूपये हो गया है।(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
Petrol Diesel Prices Today : पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, टंकी भरवाने से पहले चेक करें ताजा कीमत ..देश के अलग-अलग शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. ......
"अबराज उमर": मक्का के दिल में बसा शांति और आध्यात्मिकता का एक मिश्रण..सिटीस्केप 2024 में अलेसेई होल्डिंग ने अपने रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी शानदार परियोजना का आगाज़ करते ......
इस देश में पेट्रोल-डीजल के लिए लोगों को कई दिनों तक लगना पड़ रहा लाइन में, महंगाई से लोग परेशान ..दक्षिण अमेरिकी देश बोलीविया पेट्रोल-डीजल के लिए मारामारी हो रही है. लोगों को ईंधन के लिए एक ......