सिर्फ 10 रुपये रोजाना बचाकर बन सकते हैं लखपति, जाने कैसे?
File Photo


नई दिल्ली : आजकल के समय नौकरी नहीं होने की वजह से लोग भविष्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं. आगे क्या होगा, कैसे चलेगा ? ज्यादातर लोग यही सोचते और कहते नजर आते हैं. लोगों के पास पैसा नहीं लेकिन क्या आप जानते हैं रोजाना 10 रूपये जोड़कर लखपति बन सकते हैं. आइये जानते हैं ये कैसे संभव हो सकता है ?

बता दें कि अगर कोई आदमी रोजाना सिर्फ 10 रुपये निवेश करता है तो लॉन्ग टर्म में उसके पास लाखों का फंड जमा हो जाएगा. उस पैसे से कार खरीद सकते हैं या दूसरी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.  म्यूचुअल फंड में सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी एसआईपी (SIP) में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है.

300 रुपये की SIP करें शुरू
अगर आप 10 रुपये रोज बचाते हैं और 300 रुपये हर महीने एसआईपी में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं और हर साल निवेश को 10 फीसदी बढ़ा देते हैं तो आप अगले 30 साल में 45 लाख रुपये से ज्‍यादा का फंड बना सकते हैं. यहां हम करीब 15 फीसदी सालाना रिटर्न से 45 लाख का फंड जमा हो जाएगा.  ध्यान रहे आपका निवेश सिर्फ 5 लाख 92 हजार रुपये का होगा. 

जाने क्या है SIP
म्यूचुअल फंड में निवेश का सबसे आसान तरीका है एसआईपी. इसके जरिए हर महीने म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें