नई दिल्ली : पैसे के आभाव में स्पाइस जेट की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. खबर है कि भुगतान न होने की वजह से कई एयरपोर्ट ने अपने यहां स्पाइस जेट की हवाई सेवाओं को रोकना शुरू कर दिया है. हाल ही में दुबई एयरपोर्ट ने भुगतान न होने के चलते अपने यहां स्पाइस जेट की फ्लाइट पर रोक लगा दी है.
बता दें कि बुधवार को दुबई एयरपोर्ट से शेड्यूल्ड फ्लाइट में यात्रियों की बोर्डिंग शुरू होती, इससे पहले एयरपोर्ट ऑफियल्स ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को विमान में दाखिल होने से रोक दिया. इस बात की जानकारी होते ही दिल्ली में हलचल बढ़ गई. मौके पर एयरलाइंस के कई अधिकारी जुट गए हैं.
स्पाइस जेट सूत्रों के अनुसार, इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने और फ्लाइट ऑपरेशन को बहाल करने के लिए एयरलाइन के सीनियर ऑफिसर और दुबई एयरपोर्ट के ऑफिशिल्स के बीच बातचीत जारी है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए नागर विमानन मंत्रालय स्थिति पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है, जब भुगतान संबंधी कारणों के चलते स्पाइस जेट की फ्लाइट को दुबई एयरपोर्ट पर रोका गया हो. इससे पहले 31 जुलाई को भी बकाया भुगतान न होने की वजह से दुबई एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की बोर्डिंग पर रोक लगा दी थी. जिसके चलते, स्पाइस जेट को अपनी 11 दैनिक उड़ानों को रद्द करना पड़ा था.