अमेजन ने अपने ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 27 सितंबर, 2024 से शुरू होगी. हर साल की तरह इस साल भी प्राइम मेंबर्स को 26 सितंबर से 24 घंटे पहले ही एक्सेस मिल जाएगा. अमेजन पर इस साल की सबसे बड़ी सेल होने का दावा किया जा रहा है. इसमें फैशन, स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बंपर छूट मिल सकती है. सेल से पहले अमेजन अपने यूजर्स को मुफ्त में Apple iPhone 15 जीतने का मौका दे रहा है.
दरअसल, अमेजन पर 'गेट सेल रेडी' ऑफर में iPhone 15 जीतने का मौका मिल रहा है. इसके लिए बस आपको 'स्पिन एंड विन' गेम खेलना है. इसके बाद आप आईफोन 15 जीतने के योग्य हो जाएंगे.
कैसे लें लकी ड्रॉ में एंट्री?
सबसे पहले अमेजन इंडिया ऐप या वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद ग्रेट इंडियन फेस्टिवल बैनर पर टैप करें. यहां आपको 'गेट सेल रेडी' बैनर दिखाई देगा. फिर आप 'चांस टू विन एन आईफोन 15' पर टैप करें. इसके बाद आपको अमेजन के फन ज़ोन पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. फिर आप 'स्पिन एंड विन' गेम पर टैप करें और पहिया घुमाएं. अगर आप लकी होंगे तो आईफोन 15 जीतने के लिए लकी ड्रॉ में प्रवेश कर जाएंगे.
कब घोषित होगा इस गेम का विनर
बता दें कि अमेजन के अनुसार, इस गेम का विनर 1 अक्टूबर, 2024 को घोषित होगा. ये वन टाइम गेम है, जिसका मतलब है कि आप एक ही बार ये गेम खेल पाएंगे.
जानें आईफोन 15 के फीचर्स
iPhone 15 में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलती है जबकि iPhone 15 प्लस में कंपनी ने 6.7 इंच की डिस्प्ले दी है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 48MP का है जबकि दूसरा 12MP का पोर्टेट कैमरा है जो लो लाइट में बेहतर परफॉर्म करता है. फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा.इस मॉडल में सेकंड जनरेशन अल्ट्रावाइड बैंड चिप मिलती है जिससे आप आसानी से अपने एप्पल डिवाइसेस को ढूंढ सकते हैं.