मुंबई : दिग्गज टेक कंपनी एपल की iPhone 16 सीरीज की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है. कंपनी ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट 'इट्स ग्लोटाइम' में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी. मुंबई के बीकेसी स्थित स्टोर में सेल शुरू होने से पहले ही लोगों की लंबी लाइनें देखी गई. वहीं दिल्ली में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
दिल्ली में साकेत स्थित एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें
कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार नए फोन्स को लॉन्च किया है. इसमें आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. हालांकि, एक काम ऐपल से iPhone के पूरे इतिहास में पहली बार किया है. ये पहला मौका है जब कंपनी ने नए iPhone को पुराने से कम कीमत पर लॉन्च किया है. खासकर भारत में ये हुआ है. इससे पहले कंपनी ने अपने फोन्स को पिछले साल की कीमत पर ही लॉन्च किया था. यानी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन इस बार तो पूरा खेल ही पलट गया.
एक ग्राहक ने कहा, "मैं पिछले 21 घंटों से कतार में खड़ा हूं. मैं कल सुबह 11 बजे से यहां हूं और आज सुबह 8 बजे स्टोर में एंट्री करने वाला मैं सबसे पहले व्यक्ति होऊंगा. मैं आज बहुत उत्साहित हूँ... इस फ़ोन के लिए मुंबई में माहौल बिल्कुल नया है... पिछले साल, मैं 17 घंटे कतार में खड़ा रहा था."
चार नए फोन्स हुए हैं लॉन्च
iPhone 16 और iPhone 16 Plus की कीमत
iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पांच कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो Ultramarine, Teal, Pink, White और ब्लैक कलर है. इसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है.
वहीं iPhone 16 Pro (128GB) की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है. iPhone 16 Pro Max (256GB) की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 में आपको 6.1-inch और iPhone 16 Plus में 6.7-inch का डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 Nits की है. इसमें आपको कैमरा कैप्चर बटन है, जिसका इस्तेमाल करके एक क्लिक में कैमरा को एक्सेस कर पाएंगे. साथ ही इससे यूजर्स फोटो भी क्लिक कर सकेंगे.
iPhone 16 सीरीज में A18 चिपसेट दिया गया है. कंपनी ने बताया कि ये प्रोसेसर सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई डेस्कटॉप को भी टक्कर दे सकता है. इसमें Apple Intelligence का फीचर दिया, जिसके साथ प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है.