अगर आप वनप्लस के स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो आइए हम आपको एक मस्त डील के बारे में बताते हैं, जो वनप्लस के लेटेस्ट प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिल रही है. इन स्मार्टफोन्स का नाम OnePlus 12 और OnePlus 12R है, जिसके कंपनी ने इसी साल के शुरुआत में लॉन्च किया था.
इन फोन्स पर यूज़र्स को 5000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा अगर आप जियो की सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,250 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. आइए हम आपको वनप्लस के इन दो प्रीमियम स्मार्टफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बताते हैं.
OnePlus 12
इस फोन के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत 69,999 रुपये है. अगर आप ICICI Bank कार्ड के जरिए पेमेंट करके इस फोन को खरीदेंगे तो आपको 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप जियो पोस्टपेड प्लस प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,250 रुपये तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसके अलावा इस फोन को कई अच्छे ईएमआई ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है.
इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
6.82 इंच की LTPO ProXDR स्क्रीन
120Hz रिफ्रेश रेट
Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट
बैक कैमरा:
50MP मेन कैमरा
64MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस
48MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस
8K वीडियो सपोर्ट
32MP का फ्रंट कैमरा
5400 mAh बैटरी
100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग
OnePlus 12R
इस फोन के 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की आधिकारिक वेबसाइट पर कीमत 45,999 रुपये है. अगर आप ICICI Bank कार्ड के जरिए पेमेंट करके इस फोन को खरीदेंगे तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा अगर आप जियो पोस्टपेड प्लस प्लान का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2,250 रुपये तक के अतिरिक्त बेनिफिट्स भी मिलेंगे. इसके अलावा इस फोन को कई अच्छे ईएमआई ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है.
इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स
6.78 इंच की AMOLED ProXDR डिस्प्ले
120Hz रिफ्रेश रेट
Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
50MP मेन बैक कैमरा
5500mAh की बैटरी
100W की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग