धोनी के साथी ड्वेन ब्रावो ने चेन्नई सुपरकिंग्स का साथ छोड़ा, केकेआर के साथ मिलाया हाथ
महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो


नई दिल्ली : एक दिन पहले रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले ड्वेन ब्रावो आईपीएल में गौतम गंभीर को रिप्लेस करेंगे. ड्वेन ब्रावो अब केकेआर यानी कोलकाता नाइटराइडर्स के नए मेंटोर होंगे. केकेआर ने सोशल मीडिया में ड्वेन ब्रावो के वेलकम वाले मैसेज पोस्ट कर यह जानकारी दी है. ड्वेन ब्रावो आईपीएल 2025 में केकेआर (KKR) के साथ होंगे. वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ था.

ड्वेन ब्रावो ने एक दिन पहले ही क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था. ब्रावो के इस ऐलान के 24 घंटे के भीतर कोलकाता नाइटराइडर्स ने जानकारी दी कि अब यह दिग्गज उसके साथ है. केकेआर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कहा, ‘नए मेंटोर, डीजे सर का सिटी ऑफ चैंपियंस में स्वागत है.’ इसके कुछ देर बाद ही केकेआर ने दूसरा पोस्ट किया. इसमें ड्वेन ब्रावो और केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर साथ हैं.

केकेआर ने इसके बाद एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें ड्वेन ब्रावो कोलकाता नाइडराइडर्स की जर्सी में नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं, ‘नाइटराइडर्स के फैंस तैयार हो जाइए. चैंपियन अब आपके साथ है. कोरबो-लोड़बो-जीतबो.’

केकेआर की टीम आईपीएल 2024 की चैंपियन है. हालांकि, केकेआर को चैंपियन बनाने वाले मेंटोर गौतम गंभीर और कोचिंग स्टाफ के कई सदस्य अब टीम के साथ नहीं हैं. गौतम गंभीर आईपीएल में 2024 में केकेआर के मेंटोर थे. आईपीएल में गौतम गंभीर की यह भूमिका ड्वेन ब्रावो संभालेंगे.

ड्वेन ब्रावो ने अपने बयान में कहा, ‘मैं सीपीएल में ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के साथ 10 साल से हूं. मैं नाइटराइडर्स के खिलाफ भी खूब खेला हूं. मैं यह कह सकता हूं कि जिस तरीके से नाइटराइडर्स अपनी टीम को ऑपरेट करता है, मैं इसका बहुत सम्मान करता हूं.’ ड्वेन ब्रावो आईपीएल में सबसे अधिक चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले. आईपीएल से संन्यास के बाद भी वे सीएसके से जुड़े रहे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें