Stock Market : आज भी शेयर बाजार में हलचल, खुलते ही फिसला, कल डूबे थे ₹ 5 लाख करोड़
आज का राशिफल


नई दिल्ली : शेयर बाजार  की चाल इन दिनों बदली-बदली नजर आ रही है, जिसने निवेशकों को हैरान कर रखा है. ग्रीन जोन में शुरुआत करने के बाद अचानक ही सेंसेक्स-निफ्टी भरभराकर टूट जा रहे हैं. बीते कारोबारी दिन मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था और जोरदार ओपनिंग के बाद अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 820 अंक फिसलकर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 257 अंक की बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ था. वहीं आज भी शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की.  

गिरावट के साथ ओपन हुआ सेंसेक्स
सुस्त ग्लोबल संकेतों के बीच सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयरों बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर ओपन हुए. मंगलवार को BSE Sensex में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अपने पिछले बंद 79,496.15 की तुलना में तेज उछाल के साथ 79,644.95 के लेवल पर खुला था और कुछ देर इसमें जोरदार तेजी जारी रही थी, लेकिन दोपहर 12 बजते-बजते ये शुरुआती तेजी, अचानक से गिरावट में तब्दील हो गई थी और जब मार्केट क्लोज हुआ, तो सेंसेक्स 820.97 अंक या 1.03 फीसदी टूटकर 78,675.18 के लेवल पर बंद हुआ. इस गिरावट के चलते BSE का मार्केट कैप भी टूट गया और निवेशकों के करीब 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा हो गए थे. खबर लिखे जाने तक Sensex 153 अंक की गिरावट के साथ 78,521 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

निफ्टी ने भी किया था हैरान
सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी बीते कारोबारी दिन निवेशकों को हैरान किया था. इसकी शुरुआत भी तेज हुई थी और इंडेक्स 24,141.30 के अपने पिछले बंद की तुलना में उछलकर 24,225.80 के लेवल पर ओपन हुआ था. लेकिन निफ्टी में भी ये तेजी महज कुछ देर के लिए जारी रही और जब सेंसेक्स ने ग्रीन जोन से रेड जोन में एंट्री ली, तो निफ्टी ने भी कदम से कदम मिला लिए. Share Market क्लोज होने पर निफ्टी 257.85 अंक या 1.07 फीसदी की गिरावट लेकर 23,883.45 के लेवल पर बंद हुआ. बुधवार को निफ्टी ने भी धीमी शुरुआत की और ये 76.95 अंक की गिरावट के साथ 23,806 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

एशियाई बाजारों में सुस्ती का दिखेगा असर
शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत के संकेत पहले ही मिल रहे थे, क्योंकि ग्लोबल मार्केट में भी तेजी नजर नहीं आई. एशियाई बाजारों पर नजर डालें, तो Gift NIFTY लाल निशान में दिख रहा था. इसके अलावा जापान का Nikkei करीब एक फीसदी की गिरावट में, तो हांगकांग का Hang Sang में भी एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली. Kospi 1.50 फीसदी फिसला, तो वहीं शंघाई कम्पोजिट रेड जोन में दिखा.

महंगाई दायरे से बाहर, FII की बिकवाली जारी
भारतीय शेयर बाजार पर सिर्फ ग्लोबल मार्केट में सुस्ती का असर ही नहीं, बल्कि देश में महंगाई दर के 14 महीने के हाई पर पहुंचने और विदेशी निवेशकों की शेयर बाजार से लगातार जारी बेरुखी का दबाव भी है. बीते कारोबार दिन मंगलवार को FIIs ने करीब 3500 करोड़ रुपये की बिकवाली की. यहा बता दें कि एक्सपर्ट्स पहले से ही बाजार में उथल-पुथल जारी रहने की आशंका जाहिर कर चुके हैं. उनका कहना है कि जब तक फॉरेन इनफ्लो भारतीय बाजारों में फिर से वापस नहीं लौटता, तब तक शेयर बाजार में दबाव देखने को मिलता रहेगा.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें