\बेंगलुरु : बेंगलुरु में मंगलवार शाम को डॉ. राजकुमार रोड पर स्थित इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में आग लगने से 20 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई और 45 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर खाक हो गए. नवरंग जंक्शन के पास MY EV नाम के इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टोर में शाम करीब 5:30 बजे आग लग गई, जिसमें एक सेल्स एग्जीक्यूटिव की मौत हो गई है.
ऐसा संदेह है कि स्टोर के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. हाइसे के वक्त शोरूम में काम करने वाले 5 कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे. लेकिन थोड़ी ही देर में आग इस कदर भड़की की सेल्स एग्जीक्यूटिव प्रिया फंस गई और उसकी जलकर मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चार्ज हो रहे स्कूटर में लगी आग?
इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग कैसी लगी है अभी इस बात की जांच की जा रही है. लेकिन पुलिस का कहना है कि, स्टोर में इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग में लगा था. जिसमें शॉर्ट सर्किट होने के चलते आग लगी है. चूकिं शोरूम में 40 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर पहले से ही मौजूद थें जिनकी बैटरियों में विस्फोट होने लगा. घटना के वक्त शोरूम कर्मचारी स्टोर में ही थें उनमें से 5 लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहें. लेकिन प्रिया स्टोर में ही अंदर फंसी रह गई. जिससे आग में जलकर उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए एसडीआरएफ वैन सहित पांच दमकल गाड़ियों को लगाया गया था. एहतियात के तौर पर आस-पास की इमारतों और दुकानों को तुरंत खाली करा दिया गया था. बताया जा रहा है कि मृतक प्रिया इस स्टोर में पिछले 3 सालों से काम कर रही थी.
ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम में आग लगी है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इन घटनाओं ने एक बार फिर से इलेक्टिक वाहनों की सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बीते दिनों दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर से निकली आग ने बहुमंजिली इमारत को अपने चपेटे में ले लिया, जिसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह झुलस गए.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि, इलेक्ट्रिक स्कूटरों का इस्तेमाल कितना सुरक्षित है. आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, मसलन बैटरी में प्रॉब्लम या फिर शॉर्ट सर्किट इत्यादि. लेकिन चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसलिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर ओनर होने के नाते आपको चार्जिंग के दौरान कुछ ख़ास बातों का विशेष ख्याल रखना जरूरी है.
इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज करते समय बरतें सावधानी:
पार्किंग: इलेक्ट्रिक स्कूटर को हमेशा खुले और ठंडे एरिया में पार्क करें. आमतौर पर वाहनों को संकरी गली या कंजस्टेड एरिया में खड़ा कर देते हैं.
चार्जिंग: राइड के बाद तत्काल वाहन को चार्जिंग पर न लगाएं. ये बेहद खतरनाक हो सकता है.
ओरिजनल चार्जर: वाहन को चार्ज करने के लिए हमेशा वाहन निर्माता कंपनी द्वारा दिए गए ओरिजन चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
डैमेज चेक: यदि चार्जर में किसी तरह की कोई खराबी या डैमेज नजर आए तो तत्काल उसे ठीक करवाएं. कोई जुगाड़ लगाने की गलती न करें.
बैटरी सेफ्टी: यदि आप स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल करते हैं तो बैटरी को सुरक्षित ढंग से सावधानी पूवर्क स्कूटर से बाहर निकालें और फिर उसे लगाएं.
ओवरचार्जिंग: स्कूटर की बैटरी को कंपनी द्वारा निर्देशित समय तक ही चार्ज करें. इससे बैटरी की लाइफ भी बेहतर रहेगी और कोई खतरा भी नहीं होगा.