Petrol Diesel Prices Today : पेट्रोल-डीजल के घटे दाम, टंकी भरवाने से पहले चेक करें ताजा कीमत टैग:#BusinessNews, #PetrolDieselPrice, #PetrolNewRate, #PetrolPrice, #DieselPriceFile Photoनई दिल्ली : देश के अलग-अलग शहरों में आज पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. सरकारी तेल कंपनियों ने कई शहरों में दोनों ईंधनों में कटौती की है. ऐसे में अगर आप पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो एक बार ताजा रेट अवश्य देख लें. फिलहाल दिल्ली-मुंबई सहित देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. तेल कंपनियों के अनुसार मंगलवार को यूपी के गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 94.58 रुपये लीटर हो गया है. वहीं डीजल 16 पैसे बढ़कर 87.67 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. इसी तरह लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता हुआ है. यहां अब पेट्रोल 94.69 रुपये लीटर और डीजल 11 पैसे घटकर 87.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 37 पैसे घटकर 105.23 रुपये लीटर तो डीजल 34 पैसे सस्ता होकर 92.09 रुपये लीटर बिक रहा है.पिछले 24 घंटे में कच्चा तेल के दाम में बड़ी गिरावट दिख रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरने के साथ 71.83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का रेट भी टूटकर 68.16 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटरइन शहरों में बदल गए रेट– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.58 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– लखनऊ में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेटहर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
यह लापरवाही नहीं तो और क्या ? महीनों पहले दी थी एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स ने सॉफ्टवेयर ग्लिच पर चेतावनी..देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर गुरुवार शाम और ......
जबरदस्त गिरावट, सोना 10000 और चांदी 21000 रुपये तक गिरे भाव ..सोना और चांदी की कीमत में गिरावट (Gold-Silver Price) का सिलसिला जारी है. बीते 14 कारोबारी दिनों ......
वर्ल्ड चैंपियन बेटियों को Tata का तोहफा! टीम को तोहफे में मिलेगी Sierra एसयूवी..कंपनी टीम की हर सदस्य को जल्द लॉन्च होने वाली नई Tata Sierra की एक-एक यूनिट भेंट ......