सिर्फ यात्रा ही नहीं अब OLA 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा सामान, नहीं लगेगा कोई चार्ज
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : ओला (OLA) अब आपको यात्रा के लिए कैब ही नहीं, बल्कि आपके घर आटा-नमक से लेकर अन्य ग्रॉसरी आइटम्स की होम डिलीवरी (Grocery Home Delivery) भी करेगी और वो भी महज 10 मिनट में, जी हां ओला ने घर-घर तक 10 मिनट में किराना समेत अन्य रोजमर्रा की चीजों को पहुंचाने की सर्विस को रोल आउट कर दिया है. ओला कैब्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी शेयर की गई है.  

ओला ने शुरू की ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस
भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने अपनी कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म के जरिए क्विक डिलीवरी मार्केट में एंट्री मारी है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ओला कैब्स अकाउंट पर ओला ग्रॉसरी सर्विस का ऐलान करते हुए कहा गया है कि यह सेवा अब पूरे देश में लाइव है और उपयोगकर्ता सिर्फ 10 मिनट में जरूरी सामानों की होम डिलीवरी ले सकते हैं.

30% डिस्काउंट और फ्री होम डिलीवरी
ओला द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में ये जानकारी भी दी गई है, कि इस Ola Delivery Service का इस्तेमाल करके ग्रॉसरी ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जबकि फ्री होम डिलीवरी (Free Home Delivery) सर्विस भी दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स के पास अपने ऑर्डर की डिलीवरी को शेड्यूल करने का ऑप्शन भी होगा.

स्विगी, जेप्टो से फ्लिपकार्ट तक को टक्कर
भारत में क्विक डिलीवरी सेक्टर में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी उतर चुके हैं और अब कैब सर्विसेज देने वाली कंपनी ओला के इसमें एंट्री करने के बाद कॉम्पिटीशन और भी बढ़ जाएगी. बता दें कि देश में Zepto, Blinkit, Flipkart समेत अन्य कई छोटी बड़ी कंपनियां क्विक होम डिलीवरी सेवाएं दे रही हैं. फ्लिपकार्ट तो इसमें सबसे नया खिलाड़ी है, जिसके बाद अब ओला की एंट्री हुई है.  



(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक बिज़नेस की खबरें