EPFO यहां लगाता है आपका पैसा...जहां सेफ्टी के साथ मिलता है ज्यादा रिटर्न
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : केंद्र सरकार से पिछले 5 सालों में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) की ओर से पीएफ के पैसे के निवेश के बारे में जानकारी मांगी गई थी. लोकसभा सांसद टी सुमति ने ईपीएफओ के डेट इंस्ट्रूमेंट्स और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में निवेश के बारे में जानकारी मांगी थी. इसके जवाब में श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बताया कि ईपीएफओ के निवेश वित्त मंत्रालय की ओर से निर्धारित इन्वेस्टमेंट पैटर्न और सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक होते हैं.

ईपीएफओ लगातार एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFs) के जरिए शेयर बाजारों में निवेश करता है. इसके अलावा ईपीएफओ समय-समय पर भारत सरकार की अलग-अलग कॉर्पोरेट एंटीटीज में हिस्सेदारी के डिसइन्वेसमेंट के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए ईटीएफ में भी फंड आवंटित करता है.

डेट सिक्योरिटीज और ईटीएफ में निवेश
ईपीएफओ सरकार की निर्धारित इन्वेस्टमेंट पैटर्न का पालन करता है, जिसमें डेट सिक्योरिटीज और ईटीएफ दोनों में निवेश शामिल है. ईटीएफ में निवेश शुरू करने का फैसला 31 मार्च 2015 को 207वीं सीबीटी बैठक में लिया गया था और अगस्त 2015 में पहला निवेश किया गया था.

इंडिविजुअल स्टॉक में निवेश नहीं करता है EPFO
31 मार्च 2024 तक, ईपीएफओ कुल 24.75 लाख करोड़ रुपये का कॉर्पस मैनेज करता है, जिसमें से 22,40,922.30 करोड़ रुपये डेट इंस्ट्रूमेंट्स में और 2,34,921.49 करोड़ रुपये ईटीएफ में आवंटित हैं. सरकार ने पिछले 7 सालों और वर्तमान वित्तीय वर्ष में ईपीएफओ के शेयर बाजार और संबंधित प्रोडक्ट्स में निवेश के बारे में भी जानकारी दी है. सरकार ने साफ किया है कि ईपीएफओ सीधे तौर पर किसी भी इंडिविजुअल स्टॉक में निवेश नहीं करता है.

EPFO की ओर से ईटीएफ में निवेश

2017-18: 22,765.99 करोड़ रुपये
2018-19: 27,974.25 करोड़ रुपये
2019-20: 31,501.11 करोड़ रुपये
2020-21: 32,070.84 करोड़ रुपये
2021-22: 43,568.08 करोड़ रुपये
2022-23: 53,081.26 करोड़ रुपये
2023-24: 57,184.24 करोड़ रुपये
2024-25 (अक्टूबर तक): 34,207.93 करोड़ रुपये

क्या होते हैं ETF
ईटीएफ एक निवेश का विकल्प है. एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) के जरिए शेयर मार्केट में निवेश किए जाते हैं. ईटीएफ के जरिए शेयरों के एक सेट में निवेश किया जाता है. बीते सालों में ईटीएफ ने निवेशकों को मोटा पैसा बनाकर दिया है. शेयरों की तरह ही ईटीएफ को स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जाता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें