LPG Price : नए साल पर सरकार ने दिया तोहफा, LPG सिलेंडर के दाम में की कटौतीटैग:#LPGGasCylinder, #LPGNews, #LPGPrice, #IOCL , #कमर्शियलएलपीजीसिलेंडर, #घरेलूएलपीजीसिलेंडरFile Photoनई दिल्ली : नए साल के पहले दिन ऑयल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने आम जनता को राहत दी है. 1 जनवरी 2025 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 14 से 16 रुपये तक की कटौती की है. हालांकि, 14 किलोग्राम घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. IOCL द्वारा जारी नई कीमतों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1804 रुपये में उपलब्ध है, जो पहले 1818.50 रुपये का था. इसी तरह, अन्य महानगरों में भी दाम घटाए गए हैं:कोलकाता : 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये (16 रुपये की कटौती).मुंबई : 1771 रुपये से घटकर 1756 रुपये (15 रुपये की कटौती).चेन्नई : 1980.50 रुपये से घटकर 1966 रुपये (14.50 रुपये की कटौती).दिसंबर में हुआ था दामों में इजाफाइससे पहले 1 दिसंबर 2024 को 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दामों में वृद्धि हुई थी. दिल्ली में इसकी कीमत 1818.50 रुपये, कोलकाता में 1927 रुपये, मुंबई में 1771 रुपये और चेन्नई में 1980.50 रुपये तक पहुंच गई थी.घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिरहालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह 1 अगस्त 2024 के बाद से स्थिर है.दिल्ली: 803 रुपये.कोलकाता: 829 रुपये.मुंबई: 802.50 रुपये.चेन्नई: 818.50 रुपये.व्यापारियों के लिए राहत19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती से होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी. वहीं, घरेलू उपभोक्ताओं को अभी किसी बदलाव का इंतजार करना होगा.यह कदम नए साल की शुरुआत में महंगाई के बोझ को थोड़ा कम करने वाला साबित हो सकता है. उम्मीद है कि आने वाले समय में घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी कमी की जाएगी.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
Budget Session 2025 : इस तारीख से होगी केंद्रीय बजट सत्र की शुरुआत, निर्मला सीतारमण पेश करेंगी 8वां बजट..केंद्रीय बजट सत्र 2025, 31 जनवरी से शुरू हो रहा है, जो 4 अप्रैल तक आयोजित किया ......
Zomato एक बार फिर चर्चा में...लगाया ऐसा चार्ज की CEO को खुद मांगनी पड़ी माफी ..जोमैटो इन दिनों अपने अजीबोगरीब चार्ज के लिए चर्चा में रहता है. एक बार फिर जोमैटो ने ......
लातूर में धीरज देशमुख ने आयोजित किया इतिहास रचते हुए मराठवाड़ा का पहला एजुकेशनल कन्क्लेव..मराठवाड़ा एजुकेशनल कन्क्लेव का आयोजन करके शिक्षा के क्षेत्र में एक अहम बदलाव किया। इस आयोजन का ......