कोहरे ने रोकी ट्रेन की रफ्तार, वंदे भारत सहित 57 से अधिक ट्रेनें लेट, विमानों का भी बुरा हाल
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम के अचानक करवट बदलते ही लोगों का घर के बाहर निकलना कम हो गया है. कड़ाके की ठंड के चलते राजधानी दिल्ली में जीवन बेपटरी हो गया है. घने कोहरे के कारण हर तरफ आफत जैसी स्थिति है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह में दिल्ली पहुंचने वाली वंदे भारत और राजधानी सहित 30 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं. ये अभी शनिवार दोपहर एक बजे तक का शेड्यूल है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्टेशन पर आने वाली कम से कम 18 ट्रेनें एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं.

आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली कम से कम 9 ट्रेनें 1 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. वहीं नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने वाली 30 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. इनमें वंदे भारत और राजधानी ट्रेनें भी शामिल हैं. हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचने वाली कम से कम 24 ट्रेनें एक घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं.

IGI पर विजिबिलिटी शून्य
इसी तरह दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट आईजीआई पर भी जीवन बदहाल है. यहां शनिवार सुबह विजिबिलिटी शून्य थी. ऐसे में घने कोहरे के कारण विमानों के परिचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. रनवे पर विजिब्लिटी का रेंज 100 से 250 मीटर के बीच है. इस कारण सुबह सात बजे तक ही आईजीआई से उड़ान भरने वाली और लैंड करने वाली 88 फ्लाइट्स देर हो चुकी थी. शुक्रवार को भी दिल्ली का बुरा हाल था. तमाम वीआईपी ट्रेनें भी देर से पहुंची थीं. शुक्रवार पूरे दिन में दिल्ली एयरपोर्ट से 543 फ्लाइट्स में देरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 136 फ्लाइट्स में देरी हुई है और 33 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी है.

दिल्ली में सुबह-सुबह देश भारत से राजधानी और अन्य वीआईपी ट्रेनें पहुंचती है. इसी तरह दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से वंदे भारत और शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है. ऐसे में कोहरे ने समूचे भारत में ट्रेनों के परिचालन को बेपटरी कर दिया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें