दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple जल्द यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च करने जा रही है। एपल के इस फीचर का नाम Confetti है। इसकी मदद से यूजर्स किसी इवेंट, पार्टी या मीटिंग के लिए आसानी से इनविटेशन भेज सकते हैं। इनविटेशन भेजने के साथ-साथ इस फीचर से यूजर्स गेस्ट को आसानी मैनेज कर पाएंगे। रिपोर्ट्स की माने तो Apple इस फीचर को Calendar या Messages ऐप में शामिल कर सकता है।
Confetti
एपल के Confetti फीचर की मदद से यूजर्स इवेंट इनविटेशन भेजने सकते हैं। इसके साथ ही उनके लिए इवेंट में गेस्ट मैनेज करना भी आसान हो जाएगा। है। इस फीचर में मिलने वाली सुविधा के बारे में नीचे बता रहे हैं।
इनविटेशन भेजना
- RSVP (कौन आ रहा है, कौन नहीं) ट्रैक करना
- इवेंट डिटेल्स शेयर करना
- गेस्ट्स के साथ सीधे कम्युनिकेशन करना
- क्या यह एक नया ऐप होगा?
फिलहाल यह कन्फर्म नहीं है कि एपल अपकमिंग Confetti फीचर के लिए नया ऐप लाएगा या इसे मौजूदा Calendar या Messages ऐप में जोड़ेगा। कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इस फीचर को iCloud.com पर उपलब्ध कराया जा सकता है। यानी यूजर्स iPhone के साथ-साथ इसे iPad और Mac से भी एक्सेस कर सकते हैं।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने इवेंट मैनेजमेंट टूल पर काम कर रही है। ऐसे में एपल जल्द ही Invites नाम से नया ऐप लॉन्च कर सकती है। इस ऐप में ही Confetti फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
GroupKit से कनेक्टिविटी
Apple अपने इस अपकमिंग फीचर को GroupKit टेक्नोलॉजी से भी जोड़ सकता है। इससे यूजर्स इवेंट इनविटेशन को पहले के मुकाबले बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे। इसके साथ ही वे गेस्ट के साथ आसानी से इंटरैक्ट कर पाएंगे।
Apple Intelligence भारत में जल्द होगा उपलब्ध
Apple भारत में जल्द अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स रोलआउट करने वाला है। कंपनी ने एलान किया है कि Apple Intelligence फीचर्स भारत में अप्रैल से शुरू होंगी। इन फीचर्स को भारत में स्थानीय भाषा में एक्सेस किया जा सकेगा। संभव है एपल इन फीचर्स को अपकमिंग iOS 18.4 अपडेट के साथ रिलीज करें।