सरकार का एक कदम और बढ़ सकते हैं CNG, PNG के दाम! कभी भी हो सकता ऐलान
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : सरकार एक फिर आम आदमी को जोर का झटका देने वली है, दरअसल, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) कंपनियों को सस्ती एडमिनिस्टरड प्राइस मेकेनिज्म (APM) गैस का आवंटन 16 अप्रैल से और कम कर दिया जाएगा. इससे आईजीएल (IGL) और एमजीएल (MGL) जैसी कंपनियों को CNG और PNG की कीमतों की समीक्षा करनी होगी. अनुमान है कि कीमतों में इजाफा होगा.

IGL को अभी तक CNG के लिए 51 प्रतिशत APM गैस मिलती थी, जो अब 40 प्रतिशत हो जाएगी. मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से बताया कि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. अधिकारी ने पब्लिशर को यह जानकारी नाम न छापने की शर्त पर दी. उन्होंने यह भी कहा कि APM गैस की जगह नई-वेल गैस (new-well gas) दी जाएगी.

इस कटौती से डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों की लागत बढ़ेगी, जिससे CNG के दाम फिर से बढ़ सकते हैं. यस सिक्योरिटीज के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट हर्षराज अग्रवाल ने बताया कि यह कटौती अप्रत्याशित है. कंपनियों को कीमतें बढ़ानी पड़ सकती हैं. महानगर गैस के मैनेजिंग डायरेक्टर अशु शिंघल ने कहा कि कंपनी स्थिति का विश्लेषण कर रही है और बाद में दामों पर निर्णय लेगी. उन्होंने कहा कि वे अंतिम घोषणा का इंतजार करेंगे और उसके बाद कीमतें तय करेंगे.

सरकार ने बढ़ाए थे गैस के दाम
हाल ही में, सरकार ने पुराने गैस क्षेत्रों से मिलने वाली नैचुरल गैस के दाम बढ़ाए थे. इसके चलते IGL ने 7 अप्रैल को CNG का दाम 1 रुपये प्रति किलो और नोएडा व गाजियाबाद में 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिया. MGL ने 9 अप्रैल को CNG का दाम 1.5 रुपये प्रति किलो और PNG का दाम 1 रुपये प्रति SCM (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) बढ़ा दिया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक बिज़नेस की खबरें

सरकार का एक कदम और बढ़ सकते हैं CNG, PNG के दाम! कभी भी हो सकता ऐलान

2000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर जीएसटी वसूलने की तैयारी में सरकार..

पिछले वित्‍तवर्ष में यूपीआई ट्रांजेक्‍शन रिकॉर्ड 260.56 लाख करोड़ रुपये पहुंचने के उत्‍साहजनक खबरों के बीच लोगों ......