सोना एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पहुंचा पार, सही साबित हुए एक्सपर्ट्स के अनुमान टैग:#GoldPrices, #24caratgoldprice, #Goldinvestment, #सोनाएकलाखकेपार, #जीएसटीसांकेतिक तस्वीर नई दिल्ली : सोने की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. आज मंगलवार को सोने के दाम एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. हालांकि, सोने की यह कीमत खरीदारी पर जीएसटी लगने बाद है. यह सोने की कीमतों का उच्चतम स्तर है. इसके साथ ही सोने की कीमतों को लेकर लगाए जा रहे सारे अनुमान सही साबित हुए हैं. दरअसल, कई नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने गोल्ड पर एक लाख रुपये का टारगेट प्राइस दिए थे. हालांकि, इसके लिए समय सीमा इस साल के आखिरी तक की बताई थी. लेकिन, सोने ने इससे पहले ही यह जबरदस्त तेजी दिखा दी. अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में सोने ने 3,400 डॉलर/औंस के स्तर को छूकर 3,430 डॉलर के एक और सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया.क्यों आई सोने में इतनी तेजीसोने की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड हाई बनाया. इसकी सबसे बड़ी वजह डॉलर में और गिरावट आई और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हमले व फेडरल रिजर्व के साथ बढ़ते विवाद के कारण देखने को मिली. इस पूरे घटनाक्रम से अमेरिकी शेयर मार्केट में बिकवाली बढ़ी, जबकि गोल्ड में तेजी आई.टीआओ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने बताया, “सोमवार शाम को दिल्ली बाजार में सोना, टैक्स (3% जीएसटी) के साथ 1,00,250 रुपये पर बिक रहा था.” वहीं, एमसीएक्स पर भी गोल्ड प्राइसेज 97365 रुपये (जून वायदा) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं.अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से सोने में 30% की वृद्धि हुई है और 8 अप्रैल 2025 के 2982 डॉलर के निचले स्तर से 14.5% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा, टैरिफ वॉर के बीच डॉलर के कमजोर होने से भारतीय रुपया मजबूत हुआ है. उधर, एचडीएफसी सिक्योरिटीज का कहना है कि ट्रम्प की अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नीतियों के चलते अनिश्चितता से गोल्ड जैसी सुरक्षित-संपत्तियों में मांग मजबूत हुई है, साथ ही वैश्विक मंदी की संभावना बढ़ गई है.(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
Petrol Diesel Price : देशभर में मंगलवार को बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, नोएडा में सस्ता तो पटना में हुआ महंगा ..ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आए बदलाव का असर मंगलवार सुबह देश के खुदरा ......
54 साल पुरानी कंपनी जा रही बिकने, 45 देशों में फैला है कारोबार, 50 प्रतिशत बाजार पर है कब्ज़ा ..बैग, सूटकेस, ट्रॉली बैग, ब्रीफकेस आदि बनाने वाली दिग्गज कंपनी वीआईपी इंडस्ट्रीज अपनी शुरुआत के 54 साल ......
क्या ₹2000 का नोट रखने पर जाना पड़ सकता है जेल? RBI गवर्नर बोले ये अभी वैध मुद्रा ..भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2000 रुपये के करंसी नोटों को प्रचलन से वापस ......