मोबाइल कंपनी Lava ने लॉन्च किये दो नए स्मार्टफोन्स, दमदार हैं फीचर्स, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग 
Lava Storm Play और Storm Lite Phone


नई दिल्ली :  Lava ने भारतीय बाजार में दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो 10 हजार रुपये के बजट में आते हैं. कंपनी ने Lava Storm Play और Storm Lite को लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. दोनों ही फोन में नए प्रोसेसर मिलते हैं, जिसे लेकर कंपनी ने कई दावे किए हैं.

Storm Play की बात करें, तो कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है. वहीं Storm Lite में Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 120Hz का रिफ्रेश रेट और 5G कैपेबिलिटी मिलती है.

कीमत और सेल
Lava Storm Play को कंपनी ने 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. ये फोन सिंगल कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. वहीं Lava Storm Lite की कीमत 7,999 रुपये है. ये कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

फोन 4GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है. इन दोनों फोन्स को आप Amazon.in से खरीद सकते हैं. 19 जून से आप Lava Storm Play को खरीद सकते है, जबकि Storm Lite की सेल 24 जून से होगी.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Lava Storm Play और Storm Lite दोनों में 6.75-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. Storm Play में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर और Storm Lite में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही स्मार्टफोन्स 10 हजार रुपये से कम बजट में आते हैं.

Storm Play में UFS 3.1 स्टोरेज और LPDDR5 RAM दिया गया है. फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है. दोनों ही फोन्स Android 15 पर काम करते हैं. कंपनी एक साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और दो साल का सिक्योरिटी अपडेट ऑफर करेगा.

ऑप्टिक्स की बात करें, तो Storm Play में 50MP का मेन लेंस और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. वहीं Storm Lite में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी मिलती है. लाइट वर्जन में 15W की चार्जिंग और Storm Play में 18W की चार्जिंग मिलती है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें