नई दिल्ली : निया शर्मा एक बार फिर से टीवी की दुनिया में लौट रही हैं. वह बेहद जल्द कलर्स के नए शो ‘ सुहागन चुड़ैल’ बनकर टीवी पर दहशत मचाने आ रही हैं. उनके शो के कई सारे प्रोमो जारी हो चुके हैं, जिसमें निया का लुक देखते ही बन रहा है. फैंस उनके इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस बीच उनका निया का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद कमाल की दिख रही हैं लेकिन वीडियो में वह खुद को संभालती हुई दिखाई दे रही हैं. निया के इस वीडियो में निया पहले हंस-हंस के पैपराजी से बात करती हैं और फिर उन्हें टाटा-बाय-बाय कहती हुए पीछे की तरफ जाती हैं. वह जैसे ही मुड़ती हैं उनका पैर ऊपर-नीचे पड़ जाता है.
थोड़ी ऊंचाई होने पर वह समझ नहीं पाती हैं लेकिन अपना बैलेंस खोने लगती हैं हालांकि वह खुद को संभाल लेती हैं. पीछे से पैपराजी संभलकर मैडम.. आराम से आराम से.. कहते हुए चिल्ला पड़ते हैं.
निया के लुक की बात करें तो निया पिंक कलर की शॉर्ट स्कर्ट और बार्की टॉप के साथ मैचिंग टोपी कैरी कर रखी थीं. इस दौरान वह काफी प्यारी भी लगीं. निया ने खुद अपने इंस्टाग्राम रील पर अपनी कई सारी फोटो और वीडियो शेयर की हैं. इसमें वह अपने दोस्तों संग आधी रात को मस्ती के चूर में दिखाई दे रही हैं.