नई दिल्ली. ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) का ये तीसरा सीजन है. इस शो की शुरुआत साल 2021 में हुई थी. इस शो के पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था. दूसरे सीजन में सलमान खान ने होस्टिंग की जिम्मेदारी उठाई थीं. अब तीसरे सीजन में अनिल कपूर ने सलमान को रिप्लेस कर अपनी जगह बनाई. हालांकि, लगता है कि टीवी की खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे को अनिल का होस्टिंग स्टाइल पसंद नहीं आ रहा है.
शिल्पा शिंदे ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के होस्ट अनिल कपूर पर एक चौंकाने वाला कमेंट किया है. बीती रात मंगलवार को, शिल्पा शिंदे को मुंबई में देखा गया. इस दौरान उन्होंने पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि वह विवादास्पद रियलिटी शो को देख रही हैं? शिल्पा ने बिना देरी किये कहा कि अगर सलमान खान इसे होस्ट नहीं कर रहे हैं तो बिग बॉस देखना मजेदार नहीं है. उन्होंने कहा, ‘होस्ट नहीं है तो मजा नहीं है. इसके बाद उन्होंने अनिल कपूर की होस्टिंग पर कमेंट करते हुए कहा कहा, ‘झकास वालों की अपनी अलग जगह है. बाकी, बिग बॉस बोले तो भाई (सलमान खान) ही हैं.’
अनिल कपूर की जगह कोई नहीं ले सकता
याद दिला दें कि जब अनिल कपूर शो को होस्ट के रूप में दर्शकों के सामने आए थे. तब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सलमान की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था, ‘वह अपूरणीय हैं और मैं भी. हर कोई यह सवाल पूछ रहा है लेकिन यह बहुत गलत है. सलमान खान की जगह कोई नहीं ले सकता. इसी तरह अनिल कपूर की जगह कोई नहीं ले सकता. मैंने उनसे इस बारे में बात की और वह उत्साहित थे कि मैंने अब एक नॉन-फिक्शन शो की कमान संभाली है. मैं लंबे समय से कुछ अलग करना चाहता था. मैंने कई फिल्में की हैं, शो जज किए हैं लेकिन कभी ‘बिग बॉस’ जैसा कुछ नहीं किया, इसलिए मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं’.
अरमान -विशाल पांडे विवाद पर शांत थे अनिल कपूर?
बता दें कि हाल ही में जब शो में अरमान मलिक ने विशाल पांडे को थप्पड़ मार दिया था. इससे शो काफी सुर्खियों में रहा. लोगों को लगा कि इस विवाद के बाद अरमान मलिक घर से बाहर कर दिये जाएंगे. हालांकि अनिल कपूर ने ऐसा कुछ नहीं किया. ऐसे में शो की स्ट्रेटजी को लेकर फैंस और भी नाराज हो गए.