क्या राघव चड्ढा से शादी करके परेशान हैं परिणिती चोपड़ा? शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
परिणीति चोपड़ा


नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी पोस्ट से अक्सर लोगों के दिल छू जाने वालीं परिणीति ने हाल ही में एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को देखने के बाद से लगातार फैंस कयास लगा रहे हैं कि शादी के 10 महीने कही उनकी शादी में कुछ दिक्कत तो नहीं आ गई. पिछले साल 24 सिंतबर को ही परिणीति चोपड़ा, आप सांसद राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं.

परिणीति चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उदास मन के साथ नाव में बैठी हैं. उनके चेहरे से साफ नजर आ रहा कि वह किसी बात से परेशान हैं. एक्ट्रेस ने अपने नो मेकअप वाले इस वीडियो के साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा है, जिसमें वह खुद की खुशी के लिए जीने की बात कर रही हैं.

परिणीति ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट
परिणीति ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस महीने, मैंने कुछ समय रुककर जीवन पर विचार किया और इसने मेरे विश्वास को दोहराया है. मानसिकता ही सब कुछ है… महत्वहीन चीजों (या लोगों) को महत्व न दें. एक भी सेकंड बर्बाद मत करो. जिंदगी एक टिक-टिक करती घड़ी है. हर पल आपकी पसंद होना चाहिए…कृपया दूसरों के लिए जीना बंद करें!’

‘जिंदगी वैसे जियो जैसे तुम चाहते हो’
उन्होंने आगे लिखा- ‘अपने ट्राइब का पता लगाएं और जहरीले लोगों को अपने जीवन से बाहर निकालने से न डरें. दुनिया क्या सोचेगी इसकी परवाह करना बंद करो. परिस्थितियों पर प्रतिक्रिया करने का अपना तरीका बदलें. जीवन सीमित है. यह अब हो रहा है. इसे वैसे जियो जैसे तुम इसे जीना चाहते हो.’

पोस्ट देख फैंस परेशान
शादी के ठीक 10 महीने बाद परिणीति का ये पोस्ट देखने के बाद से उनके फैंस परेशान हैं. कई यूजर्स तो इस पोस्ट को करने का कारण पूछ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या यह पोस्ट किसी के लिए है?’, दूसरे ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया कहा…ऐसा लगता है जैसे हम सभी को समान परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है. हमें ऐसे लोगों पर एक पल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए.’ एक अन्य यूजर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘मुझे आशा है कि आप ठीक हैं. हम हमेशा आपके लिए मौजूद हैं.’ एक अन्य ने फैन ने लिखा- ‘क्या आप शादी के बाद से परेशान हैं?’

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें

क्या राघव चड्ढा से शादी करके परेशान हैं परिणिती चोपड़ा? शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

इस साल 2 फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़कर अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने 7 दिन में कमा डाले इतने करोड़, जानें पब्लिक रिव्यू ..

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे से ......