टैग:#एक्टर, ऋतिक रोशन, #तलाक, #एक्ट्रेस, #सिंगर सबा आजाद,
सबा और ऋतिक का नया वीडियो आया सामने सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे है दोनोंं
फाइल फोटो


एक्टर ऋतिक रोशन तलाक के बाद पिछले कुछ सालों से एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। इस कपल को कई बार एक साथ मुंबई में भी स्पॉट किया गया है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों एक साथ नजर नहीं आ रहे थे।

ऐसे में सोशल मीडिया पर इस कपल के रिलेशनशिप को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। कहा जा रहा है कि दोनों का ब्रेकअप हो गया। इन खबरों के बीच ये कपल रविवार को मूवी डेट पर नजर आए।

जब उड़ी थी ब्रेकअप की अफवाह

बीते दिनों ऋतिक रोशन को कई इवेंट में अकेले देखा गया था। ऐसे में सोशल मीडिया पर खबर सामने आई की उनका और सबा का ब्रेकअप हो गया। हाल ही में एक रेडिट पर एक पोस्ट  वायरल हुआ था, जिसमें बताया गया था कि ऋतिक सबा के बिना अनंत अंबानी की शादी में शामिल हुए थे।

इसके अलावा फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी के अंतिम संस्कार में भी अभिनेता अकेले ही नजर आए थे। ऐसे में ब्रेकअप की अफवाहें बढ़ गई। खैर, अब उन यूजर्स के लिए यह मुंह तोड़ जवाब है, जिन्होंने इस तरह की अफवाह उड़ाई थी। 

मास्क लगाए नजर आए दोनों

इस मौके पर ये कपल अपने चेहरे पर मास्क लगाए नजर आया। वीडियो में देख सकते हैं सबा ने ऋतिक का हाथ थामा हुआ है और ये कपल बिल्डिंग से बाहर निकता नजर आ रहा है।  मूवी आउटिंग के लिए वे दोनों कैज़ुअल लुक में थे। 

ऋतिक रोशन का वर्क फ्रंट

अभिनेता ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘फाइटर’ में देखा गया था। इन दिनों अभिनेता अपने कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। तो वहीं सबा आजाद की बात करें तो  वह एक अभिनेत्री, थिएटर निर्देशक और संगीतकार हैं।  दिल कबड्डी से राहुल बोस के साथ बॉलीवुड में शुरुआत की थी।

अधिक मनोरंजन की खबरें

सबा और ऋतिक का नया वीडियो आया सामने सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे है दोनोंं

तेलुगु सिनेमा में डेब्यू पर साक्षी सागर मडोलकर ने जाहिर की एक्साइटमेंट, मोगली 2025 को बताया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट!..

साक्षी सागर मडोलकर, जो नामाकूल और अमेज़न की अपकमिंग सीरीज़ नॉक नॉक के लिए जानी जाती हैं, ......