एक्ट्रेस ने फिल्म वीर से किया था डेब्यू जरीन को इंडस्ट्री में नहीं मिला ज्यादा काम लोग कहते हैं कटरीना कैफ की हैं हमशक्ल
फाइल फोटो


बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज में से हैं जिन्हें सलमान खान ने इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। हालांकि इंडस्ट्री में आने के बाद से ही उनकी तुलना कटरीना कैफ से की जाने लगी। अब इस बात पर जरीन खान ने एक इंटरव्यू में बात की है कि कैसे इस नेगेटिविटी ने उनके करियर पर बुरा असर डाला।

मेरी जिंदगी बहुत खराब हो गयी- जरीन खान

जरीन ने साल 2010 में आई फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हाल ही में जरीन भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान बातचीत में जरीन ने कहा,

वीर के बाद मेरी जिंदगी बहुत खराब हो गई। मुझे बहुत ही ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा। ये फिल्म मेरे लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट थी। शुरुआत में तो मुझे अच्छा लगा कि मेरी तुलना कटरीना कैफ से की जा रही है लेकिन इंडस्ट्री के अंदर चीजें और खराब होती गईं।"

कटरीना कैफ से अच्छी लगती थी तुलना

जरीन ने बताया कि वो बहुत ही ओवरवेट थीं और ऐसे में कटरीना कैफ से अपनी तुलना होते देखना मेरे लिए किसी कॉम्पलीमेंट से कम नहीं था, लेकिन इसका असर मेरे ऊपर उल्टा पड़ा। मैं इडस्ट्री में कहीं खो सी गई। मैं इंडस्ट्री में बहुत कम लोगों को जानती थी और उन्हें लगा कि मैं घमंडी हूं।घर से निकलना बंद कर दिया

जरीन ने आगे बताया कि एक समय पर ये आलोचना इतनी बढ़ गई थी कि मैं ज्यादातर घर पर ही रहना पसंद करती थी। बाहर निकलती थी तो लोग मेरे कपड़ों पर कमेंट करते थे जिसका मेरे ऊपर नेगेटिव असर पड़ा। सभी ने मुझे एक फेलियर की तरह देखा।

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस वजह से उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया जिसकी वजह से वो अपने बिल्स चुकाने में भी असमर्थ थीं। जरीन खान को आखिरी बार साल 2021 में फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में देखा गया था।

अधिक मनोरंजन की खबरें