इन दो कंटेस्टेंट्स के बीच होगा Bigg Boss OTT 3 का Finale, प्रबल दावेदार रणवीर शौरी समेत तीन प्रतिभागी हुए बाहर!
सना मकबूल और नैजी


मुंबई : ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 2 अगस्त, शुक्रवार को है. शो में मौजूद 5 कंटेस्टेंट्स-रणवीर शौरी, नैजी, सना मकबूल, साई केतन और कृतिका मलिका में किसी एक के सिर इसका ताज सजेगा. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ग्रैंड फिनाले में फाइनल मुकाबला सना मकबूल और नैजी के बीच होगा. शो से कृतिका, साई केतन और रणवीर शौरी एविक्ट हो गए हैं. द खबरी के मुताबकि, टॉप 5 में बाहर होने वाली सबसे पहली कंटेस्टेंट्स कृतिका मलिक होंगी. उसके बाद साई केतन एविक्ट हो होंगे.

इतना ही नहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर शौरी शो के दूसरे रनर-अप होंगे. यानी रणवीर भी शो से बाहर होंगे. अगर यह सच निकला, तो इसका मतलब है कि सना मकबूल या नैजी में से कोई एक ट्रॉफी घर ले जा सकता है. इस हफ़्ते की शुरुआत में, अरमान मलिक और लवकेश कटारिया मिड वीक एलिमिनेट हुए. लवकेश के लिए एल्विश भी जोर-शोर से प्रचार कर रहे थे.

मेकर्स ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ग्रैंड फिनाले की झलक देखने को मिली हैं. इसमें देखा जा सकता है कि सीजन 3 के सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाया गया है और वह गेस्ट के तौर पर बैठे हैं, जबकि मौजूदा 5 कंटेस्टेंट्स स्टेज पर हैं. होस्ट अनिल कपूर एक्स कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं, “इनमें से किसे फिनाले में देखकर गुस्सा आता है?”

शिवानी कुमारी-दीपक चौरसिया ने दिखाया गुस्सा
शिवानी कुमारी कृतिका भाभी का नाम लेती हैं. अनिल फिर पूछते हैं कि शिवानी से कौन-कौन सहमत है? सबसे पहले दीपक चौरासिया कहते हैं,”मुझे भी लगता है कि कृतिका को टॉप 5 में नहीं होनी चाहिए थी.” फिर सना सुल्तान कहती हैं, “यहां और भी डिजर्विंग लोग थे, जो टॉप 5 में जा सकते थे.” कई अन्य कंटेस्टेट्स ने भी शिवानी से सहमति जताई.

खुद डिजर्विंग मानती हैं कृतिका मलिक
इसके बाद, अनिल कपूर ने कृतिका मलिक से पूछा कि उन्हें क्यों लगता है कि वह टॉप 5 में होनी चाहिए थी? इस पर कृतिका कहती हैं, “मैं रियल लाइफ में जैसी हूं, वैसी यहां पर भी रही हूं. जैसी मैं बाहर थी, वैसे अंदर भी रही हूं. बाकी लोगों की जो सोच है, उस पर मैं कुछ भी नहीं कह सकती.”

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें

इन दो कंटेस्टेंट्स के बीच होगा Bigg Boss OTT 3 का Finale, प्रबल दावेदार रणवीर शौरी समेत तीन प्रतिभागी हुए बाहर!

स्त्री 2 तो बॉक्स ऑफिस पर रूकने का नाम ही नहीं ले रही है 600 करोड़ का आंकड़ा बस रह गया इतना दूर..

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी ‘स्त्री 2’ पिछले एक महीने से ......

इन दो कंटेस्टेंट्स के बीच होगा Bigg Boss OTT 3 का Finale, प्रबल दावेदार रणवीर शौरी समेत तीन प्रतिभागी हुए बाहर!

आराध्या बच्चन ने इस एक्टर के छुए पैर, देखती रह गई ऐश्वर्या राय, लोगों ने की जमकर तारीफ ..

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ आराध्या बच्चन अक्सर नजर आती है. पिछले दिनों दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म ......