काला पोशाक, मुंह पर मास्क और आंख पर ब्लैक चश्मा...मीडिया से बचते हुए कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र चहल-धनश्री
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा गुरुवार को तलाक ले रहे हैं. इसके लिए दोनों बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे. कोर्ट में युजवेंद्र चहल नए लुक्स में नजर आ रहे हैं. युजवेंद्र चहल काली पोशाक पहन रखा है और हुडी से अपने सिर को ढक रखा था. आंखों पर चश्मा था तो मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.

इसी तरह धनश्री वर्मा भी नजर आईं, जिन्होंने व्हाइट टॉप और ब्लू जिंस के साथ ब्लैक चश्मा और मुंह को मास्क से छिपा रखा है. फिलहाल दोनों ने मीडिया से बचते नजर आए और किसी तरह के सवाल का जवाब देते बचे. दोनों बिना कोई बयान दिए कोर्ट रूम के अंदर चले गए.

आज कोर्ट में क्या हो रहा है?
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी की आपसी सहमति से तलाक की याचिका पर फास्ट ट्रैक पर सुनवाई शुरू कर दी और अनिवार्य छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ कर दिया. न्यायमूर्ति माधव जामदार ने शहर की बांद्रा फैमिली कोर्ट को निर्देश दिया कि वह कपल की तलाक याचिका पर 20 मार्च तक फैसला करे क्योंकि चहल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण 21 मार्च के बाद उपलब्ध नहीं होंगे.

4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी
चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी. उनकी याचिका के अनुसार दोनों जून 2022 में अलग हो गए. 5 फरवरी को उन्होंने आपसी सहमति से तलाक की मांग करते हुए पारिवारिक न्यायालय के समक्ष एक संयुक्त याचिका दायर की. चहल को धनश्री को ₹4.75 करोड़ का भुगतान करना था. पारिवारिक न्यायालय ने कहा कि उन्होंने ₹2.37 करोड़ का भुगतान किया था. 22 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल के 18वें सीजन में चहल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक मनोरंजन की खबरें