सैफ अली खान हमला मामला : चार्जशीट में करीना बताई उस रात की हकीकत, जानें क्या हुआ ?
सैफ अली खान और करीना कपूर


सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए 16 जनवरी, 2025 की रात काफी मुश्किल भरी थी. एक्टर पर एक अनजान शख्स ने जानलेवा हमला किया था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हुआ था. एक तरफ जहां सैफ अपने ऊपर हुए हमले से उभर रहे थे, वहीं मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई थी. इस दौरान उन्होंने केस से जुड़े हर सबूत और गवाह को इकट्ठा किया जिससे वो अपराधी का पता लगा पाएं. पुलिस ने सैफ की पत्नी एक्ट्रेस करीना कपूर का भी बयान दर्ज किया था. 

क्या हुआ था 16 जनवरी की रात? करीना ने सुनाई पूरी कहानी
अब इस घटना को हुए करीब 3 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है. मामले के बाद मुंबई पुलिस ने करीब 1613 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है. इसमें सैफ की पत्नी करीना कपूर खान का भी 111 पन्नों का बयान दर्ज है. जिसमें एक्ट्रेस ने पुलिस को उस रात हुई सारी घटनाओं के बारे में बताया है.

करीना ने बताया कि वो बांद्रा में अपने पति के साथ साल 2021 से रह रही हैं. उनके साथ उनके बच्चों की नैनी गीता, जुनू सपकोटा और एलियामा फिलिप भी उसी अपार्टमेंट में रहती हैं. उनकी बिल्डिंग में तीन फ्लोर्स हैं जिसमें 11वें फ्लोर पर तीन बेडरूम, 12वें फ्लोर पर एक किचन और लिविंग एरिया और 13वें फ्लोर पर एक सर्वेंट रूम के साथ लाइब्रेरी भी है.

करीना के बयान में आगे लिखा था, '15 जनवरी को शाम 7.30 बजे मैं रिया कपूर के घर अपने काम से गई थी. जब मैं रात के 1.20 बजे पर काम खत्म करके घर वापस आई थी, तब मेरे पति और बच्चे खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे. जब मैं घर आई, तब मैं तैमूर के कमरे में गई तो मैंने देखा कि वो सो रहा था और गीता भी उसी के साथ वाले बेड पर सो रही थी. फिर मैं जेह बाबा (जहांगीर) के कमरे में गई, तो जुनू और फिलिप भी वहीं उसके पास सो रही थीं. इसके बाद मैं भी अपने कमरे में सोने चली गई. करीब 2 बजे जब मैं और मेरे पति सो रहे थे, जुनू हमारे कमरे में चीखती हुई आईं और बोलीं कि कोई आदमी जेह बाबा के कमरे में अपने हाथ में चाकू लिए आ गया और पैसों की मांग कर रहा है.'

नैनी जुनू ने दी सैफ और करीना को जानकारी, चोर को देख डर गई थीं नैनी
करीना ने आगे बताया कि उनके बेटे की नैनी जुनू काफी डरी हुई थीं. उन्होंने कहा, 'सैफ और मैं जेह के कमरे की तरफ भागे और हमने गीता को उसके कमरे के बाहर खड़ा देखा. सैफ और मैं कमरे के अंदर गए तो हमने एक काले कपड़ों में खड़े आदमी को देखा जिसने सिर पर कैप पहनी थी. वो पतला, थोड़ा भूरा, 5 फुट 5 इंच का उसका कद, कुछ 30-40 साल के आसपास की उसकी उम्र थी. वो जेह के बेड के पास अपने सीधे हाथ में एक चाकू और उलटे हाथ में एक ब्लेड लेकर खड़ा था.'

करीना ने आगे कहा, 'सैफ ने उस हमलावर से पूछा कि तुम कौन हो? क्या चाहिए तुम्हें? इस दौरान सैफ उस चोर को पकड़ने के लिए जा रहे थे. उस दौरान दोनों के बीच काफी हाथापाई हो गई थी और फिर सैफ ने उसे आगे से कसकर पकड़ लिया. उसी वक्त उस अनजान आदमी ने सैफ की गर्दन, पीठ और हाथ पर चाकू से वार कर दिया था. इतने में गीता भी उस आदमी को पकड़ने जा रही थी लेकिन उसने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया. इतने में मैं जोर से चीखी कि जेह बाबा को जल्दी से बाहर लेकर जाओ.'

'नैनी एलियामा फिलिप और मैं जेह बाबा और तैमूर को कमरे से बाहर लेकर 12वें फ्लोर पर ले गए. कुछ देर के बाद सैफ भी आ गए. उस वक्त उनके कपड़े खून से लथपथ थे. उनकी पीठ और गर्दन से लगातार खून निकल रहा था. उस वक्त सैफ चोर को मारने के लिए कुछ ढूंढ रहे थे. हमारे हाउस हेल्प हरि, रामू, रमेश और पासवान हमारी मदद के लिए आ गए. हम सभी ने उस चोर को ढूंढने की कोशिश की. लेकिन वो हमें नहीं मिला. इसी बीच मैंने सैफ से कहा कि ये सब छोड़ो, पहले नीचे चलो, हॉस्पिटल चलते हैं. फिर हम सभी लिफ्ट की मदद से नीचे अपनी जान बचाकर आ गए.'

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक मनोरंजन की खबरें