जानें - अंडा सेहत संवारने के साथ-साथ त्वचा की रंगत निखारने में भी है मददगार
फाइल फोटो


चेहरा कई दिनों तक रूखा और बेजान नजर आता है और चमक की बात तो छोड़ ही दीजिए, तो अगर आप भी ऐसी समस्या से जूझ रही हैं, तो अंडे की सफेदी को करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल और पाएं इन सभी समस्याओं से एक साथ छुटकारा। जान लें यहां इन फेस पैक को बनाने और लगाने का तरीका।

एग-ऑरेंज फेस मास्क-

सामग्री- 1 अंडे की सफेदी, 1/2 टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून ऑरेंज जूस

विधि-

  • बाउल में सारी चीज़ें मिलाकर अच्छी तरह फेंटें।
  • इसे गर्दन-चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
  • जल्द रिजल्ट के लिए हफ्ते में दो बार लगाएं।

एग-एलोवेरा फेस मास्क

सामग्री- एक अंडे का सफेद हिस्सा, टीस्पून कैस्टर ऑयल, एक टीस्पून एलोवेरा जूस

विधि-

  • बाउल में सारी चीज़ें फेंटकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
  • 15 दिन में दो बार इसे लगाएं।
  • 3. एग-कुकुंबर-हनी फेस मास्क
  • सामग्री- अंडे की सफेदी, टीस्पून दही, टीस्पून शहद, टीस्पून कुकुंबर जूस

विधि

अंडे को फेंटकर उसमें बाकी दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाएं।
इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और लगभग 15 मिनट बाद धो लें।
हफ्ते में एक बार यह पैक लगाएं, कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।



अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें