आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के लिए कनाडा संसद में एक मिनट का मौन  आहत भारत देगा '1985 बमबारी' के मृतकों को श्रद्धांजलि
आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर


नई दिल्ली : कनाडा में मंगलवार को संसद में आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के लिए एक मिनट का मौन रखा गया है. इस बीच, भारत ने भी कनाडा को माकूल जवाब देने का ऐलान कर दिया है. अब भारत भी कनाडा को उसी अंदाज में जवाब देने जा रहा है. रविवार (23 जून) को कनिष्क बम धमाके में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.


दरअसल, सालभर पहले कनाडा के सरे में निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ये घटना ब्रिटिश कोलंबिया के गुरुद्वारे के बाहर हुई थी. निज्जर हत्याकांड में कनाडा ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे. निज्जर की मौत को एक साल पूरा हो गया है. मंगलवार को कनाडा की संसद में उसकी बरसी मनाई गई. संसद ने हाउस ऑफ कॉमन्स में एक मिनट का मौन रखा.

इधर, भारत ने भी कनाडा को जवाब देने की तैयारी कर ली है. वैंकूवर में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ऐलान किया है कि वो '1985 बमबारी' के मृतकों को मेमोरियल सर्विस देगा. 1985 में एयर इंडिया कनिष्क एयरक्राफ्ट पर खालिस्तानी हमला हुआ था. बमबारी में 329 लोग मारे गए थे. अब इन मृतकों के सम्मान में एक मेमोरियल सर्विस दी जाएगी. ये मेमोरियल सर्विस 23 जून की शाम 6:30 बजे स्टेनली पार्क के सेपरली प्लेग्राउंड क्षेत्र में आयोजित होगी. श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें

राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, चुनाव प्रणाली को बताया गंभीर समस्या

राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, चुनाव प्रणाली को बताया गंभीर समस्या..

भारतीय संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के बोस्टन पहुंच हुए हैं. यहां पर ब्राउन यूनिवर्सिटी ......

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक, गुरुद्वारे पर लिखे भारत विरोधी नारे, मंदिर में की तोड़फोड़

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक, गुरुद्वारे पर लिखे भारत विरोधी नारे, मंदिर में की तोड़फोड़..

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले ......