इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक भिखारी की जेब से 5 लाख से अधिक रुपया मिला है. बुजुर्ग भिखारी बेहोशी की स्थिति में रोड पर पड़ा हुआ था और रेस्क्यू के दौरान अस्पताल ले जाते वक्त उसकी जेब से पैसा मिला है.
पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भिखारी पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में खुशाब रोड पर बेहोशी की हालत में पड़ा था. बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने वाली रेस्क्यू टीम ने बताया कि उसके पास से 5 लाख 34 हजार रुपये मिले हैं.
कई बार सऊदी अरब जा चुका है भिखारी
भिखारी के पास से एक पासपोर्ट भी मिला जिससे पता चला कि वो कई बार सऊदी अरब जा चुका है. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग सऊदी अरब जाकर भीख मांगता था.
स्थानीय अधिकारी ने बताया, 'एक अनजान कॉल आया जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति की मदद के लिए रेस्क्यू टीम पहुंची. वहां रहने वाले लोगों ने टीम को बताया कि वो व्यक्ति उसी इलाके में भीख मांगता है.'
मंत्रालय के सचिव ने बताया, 'इराक और सऊदी अरब के राजदूतों ने बताया है कि इस तरह की गिरफ्तारियों से उनकी जेलों में भीड़भाड़ हो गई है. सऊदी अरब में मस्जिद अल हरम के बाहर पकड़े गए अधिकतर पॉकेटमार पाकिस्तानी मूल के हैं. ये लोग भीख मांगने के लिए उमराह वीजा पर सऊदी पहुंच जाते हैं.'
पाकिस्तान में भिखारी के के पास मिला 5 लाख रुपया ! सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिला
सांकेतिक तस्वीर