नई दिल्ली : इजरायल और हमास के बीच जंग अभी थमी नहीं है. गाजा और वेस्ट बैंक में इजरायली सेना आईडीएफ (IDF) का कहर जारी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों को एक बहुमंजिला इमारत की छत से कुछ फिलिस्तीनी युवकों के शवों को नीचे फेंकता देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने पर विवाद खड़ा हो गया है और कई मानवाधिकार संगठनों ने इसकी निंदा की है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना गुरुवार को वेस्ट बैंक के उत्तरी हिस्से में छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान आईडीएफ कबातिया शहर की कई इमारतों में छापेमारी कर रही थी. इस बीच इमारत की छत पर पड़े कुछ शवों को इजरायली सैनिकों ने नीचे फेंक दिया. यह पूरी घटना उस वक्त वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने अपने कैमरे में कैद कर ली.
Videos circulating on social media show Israeli soldiers throwing the bodies of three Palestinians, killed in the northern West Bank town of Qabatiya, off a rooftop on Thursday morning.
— Middle East Eye (@MiddleEastEye) September 19, 2024
The footage shows three Israeli soldiers standing on the roof of a building, throwing the… pic.twitter.com/j2b8fMyDKt
इस घटना के वायरल वीडियो में इमारत की छत पर खड़े कुछ इजरायली सैनिकों को वहां पड़े शवों को उठाकर छत के किनारे पर लाते और वहां से नीचे फेंकते देखा जा सकता है.
फिलिस्तीन के एक मानवाधिकार समूह अल-हक के निदेशक शावन जबारिन ने कहा कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. फिलिस्तीन लोगों के शवों के साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया गया. यह वीडियो हैरान कर देने वाला है लेकिन चौंकाता नहीं है. मुझे तो शक है कि इजरायल इस घटना की उचित रूप से जांच भी नहीं करेगा.
फिलिस्तीनी नेशनल इनिशिएटिव के महासचिव मुस्तफा बरगौती ने बताया कि छतों से फिलिस्तीनी लोगों के शवों को इजरायली सैनिकों द्वारा छत से नीचे फेंकने के वीडियो पूरी तरह से अमानवीय हैं. मुझे पूरा यकीन है कि इजरायली सैनिकों ने यह भी नहीं देखा होगा कि जिन लोगों को उन्होंने छत से फेंका है, वे जिंदा थे या नहीं.
उन्होंने कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि युद्ध के दौरान यह जायज है क्योंकि वेस्ट बैंक में कोई युद्ध नहीं हो रहा.
इस विवाद पर क्या बोली इजरायली सेना?
हालांकि, इस पूरे मामले पर विवाद होने के बाद इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा कि यह बेहद गंभीर घटना है और यह आईडीएफ के मूल्यों से मेल नहीं खाती. इस घटना की जांच की जा रही है. इजरायल ने कहा कि उनकी सेना ने गुरुवार को कबातिया शहर में हुए ऑपरेशन के दौरान चार आतंकियों को मार गिराया था.