अमेरिका की बड़ी रिटेल कंपनी Target Corporation सर्दियों में फलों और सब्जियों के लिए मैक्सिको पर निर्भर है. कंपनी के सीईओ ब्रायन कोर्नेल का कहना है कि इस हफ्ते में उन्हें फल-सब्जियों की कीमतें बढ़ानी होगी.
उन्होंने कहा, 'हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कीमतें कम से कम बढ़ाएं लेकिन हमें यह कहना है कि एकाध दिनों में हमारे उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा. 25% टैरिफ लगेगा तो कीमतें ऊपर ही जाएंगी.'
ट्रंप से नाराज हुए अमेरिका के लोग
ट्रंप ने जहां कनाडा और मैक्सिको पर 25% का टैरिफ लगाया है, वहीं चीन पर भी 10% टैरिफ लगा दिया है. विदेशों से खरीदे जाने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगाने के पीछे ट्रंप का तर्क है कि इससे दूसरे देशों की कंपनियां अमेरिका में आकर अपना प्रोडक्ट बनाने की सोचेंगी क्योंकि यहां आकर प्रोडक्ट बनाने के लिए कोई टैरिफ नहीं देना होगा. इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और नौकरियां बढ़ेंगी.
लेकिन ट्रंप के टैरिफ प्लान से अमेरिका के आम लोग बेहद नाराज हैं क्योंकि इससे देश में महंगाई और बढ़ने की अच्छी-खासी संभावना है. अमेरिकी लोग सोशल मीडिया के जरिए टैरिफ को लेकर ट्रंप पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.