Trump के टैरिफ प्लान से अमेरिका के आम लोग बेहद नाराज,  वोटर्स खुद को ठगा महसूस कर रहे
डोनाल्ड ट्रंप


नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतकर व्हाइट हाउस में दोबारा इस वादे के साथ आए कि वो महंगाई कम करेंगे और वर्किंग क्लास की इनकम बढ़ाएंगे. लेकिन कनाडा, मैक्सिको, चीन समेत दुनिया के देशों पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप खुद स्वीकार चुके हैं कि अमेरिकी में थोड़े समय के लिए महंगाई बढ़ सकती है. इस बात को लेकर अमेरिका के लोग और ट्रंप के वोटर्स खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं.

अमेरिका के रिटेलर्स पड़ोसी देशों कनाडा और मैक्सिको से माल खरीदकर अमेरिका में बेचते हैं. दोनों देशों से खरीदी जाने वाली वस्तुओं पर ट्रंप ने 25% का टैरिफ लगा दिया है. टैरिफ किसी देश से आयात की जाने वाली वस्तुओं पर लगाया जाने वाला कर है जिसे सीमा शुल्क भी कहा जाता है. कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ के बाद अमेरिकी रिटेलर्स को भी कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी क्योंकि उनके लिए कनाडा और मैक्सिको से सामान खरीदना बहुत महंगा हो जाएगा.

अमेरिका की बड़ी रिटेल कंपनी Target Corporation सर्दियों में फलों और सब्जियों के लिए मैक्सिको पर निर्भर है. कंपनी के सीईओ ब्रायन कोर्नेल का कहना है कि इस हफ्ते में उन्हें फल-सब्जियों की कीमतें बढ़ानी होगी.

उन्होंने कहा, 'हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कीमतें कम से कम बढ़ाएं लेकिन हमें यह कहना है कि एकाध दिनों में हमारे उपभोक्ताओं को बढ़ी हुई कीमतों का सामना करना पड़ेगा. 25% टैरिफ लगेगा तो कीमतें ऊपर ही जाएंगी.'

ट्रंप से नाराज हुए अमेरिका के लोग

ट्रंप ने जहां कनाडा और मैक्सिको पर 25% का टैरिफ लगाया है, वहीं चीन पर भी 10% टैरिफ लगा दिया है. विदेशों से खरीदे जाने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगाने के पीछे ट्रंप का तर्क है कि इससे दूसरे देशों की कंपनियां अमेरिका में आकर अपना प्रोडक्ट बनाने की सोचेंगी क्योंकि यहां आकर प्रोडक्ट बनाने के लिए कोई टैरिफ नहीं देना होगा. इससे अमेरिका की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और नौकरियां बढ़ेंगी.

लेकिन ट्रंप के टैरिफ प्लान से अमेरिका के आम लोग बेहद नाराज हैं क्योंकि इससे देश में महंगाई और बढ़ने की अच्छी-खासी संभावना है. अमेरिकी लोग सोशल मीडिया के जरिए टैरिफ को लेकर ट्रंप पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.




अधिक विदेश की खबरें

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता..

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की ......