शांति समझौते पर चर्चा के बीच रूस ने किया बड़ा मिसाइल और ड्रोन अटैक, 14 की मौत
रूसी सेना शुक्रवार रात बैलिस्टिक मिसाइलें, कई राकेट्स, और ड्रोन से हमले किए, जिसमें आठ बहु-मंजिला इमरातें जमींदोज हो गईं.


नई दिल्ली : यूक्रेन में शांति समझौतों पर आम चर्चा के बीच रूस ने बड़ा मिसाइल और ड्रोन अटैक किया है. उत्तरी यूक्रेनी शहर Dobropillia में रूसी सेना द्वारा रातभर किए गए हमले में 14 लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं. इनके अलावा 37 लोग घायल भी हुए हैं. रूसी सेना डोनेस्क क्षेत्र में लगातार हमलों को अंजाम दे रही है, और इस क्षेत्र में डोनबास पर कब्जे की तैयारी में है.

बताया जा रहा है कि रूसी सेना शुक्रवार रात बैलिस्टिक मिसाइलें, कई राकेट्स, और ड्रोन से हमले किए, जिसमें आठ बहु-मंजिला इमरातें जमींदोज हो गईं. इस हमले में कमोबेश 30 वाहन तबाह हो गए. इस हमले में 14 लोग मारे गए हैं, जिनमें पांच बच्चे भी हैं और 37 अन्य लोग घायल हुए हैं. यूक्रेनी मंत्रालय ने यह भी बताया कि एक अन्य हमले में खार्कीव क्षेत्र में तीन लोगों की मौत हुई है.

'पुतिन के उद्देश्य नहीं बदले'
शांति पर चर्चा के बीच रूसी हमलों पर यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने फेसबुक पर कहा, "ऐसे हमले दर्शाते हैं कि रूस के उद्देश्य नहीं बदले हैं. इसलिए, जीवन की रक्षा करने, अपनी हवाई सुरक्षा को मजबूत करने और रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ कोशिश जारी रखना अहम है. पुतिन को युद्ध के लिए वित्तीय मदद देने वाली हर चीज को खत्म किया जाना चाहिए."

अमेरिका के साथ फिर से चल रही बातचीत
अपने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में जेलेंस्की ने बताया कि वह अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के साथ समझौतों पर चर्चा चल रही है. उन्होंने कहा, "हम उन साझेदारों के साथ काम करना जारी रखे हुए हैं जो शांति चाहते हैं, ठीक वैसे ही जैसे हम चाहते हैं, और आवश्यक कदमों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं."

जेलेंस्की ने कहा, "अगले सप्ताह, यहां यूरोप में, अमेरिका के साथ, और सऊदी अरब में बहुत काम होगा - हम शांति को गति देने और सुरक्षा की नींव को मजबूत करने के लिए एक बैठक की तैयारी कर रहे हैं."

जेलेंस्की ने यह भी बताया, "आज, राष्ट्रपति ट्रंप की टीम के साथ विभिन्न स्तरों पर गहन काम चल रहा है - कई कॉल हुए हैं. मुद्दा स्पष्ट है - जितनी जल्दी हो सके शांति, जितनी संभव हो उतनी विश्वसनीय सुरक्षा. यूक्रेन इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूं, जो मदद कर रहे हैं."


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता..

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की ......