नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी का मॉरीशस में भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. उनके साथ उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग मौजूद थे. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कुल 200 गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें सांसद, विधायक, राजनयिक दल और धार्मिक नेता शामिल थे.
इस दौरान पीएम मोदी अपने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ मिलकर सिविल सर्विसेज कॉलेज भवन का उद्घाटन करेंगे. इस भवन का निर्माण लगभग 4.75 मिलियन डॉलर की लागत से पूरा हुआ है. इस परियोजना के लिए 2017 में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए थे.
मोदी 20 सामुदायिक परियोजनाओं और एरिया हेल्थ सेंटर का भी ई-उद्घाटन करेंगे, जिन्हें लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. इन सामुदायिक परियोजनाओं में खेल संबंधित ढांचागत सुविधाएं भी शामिल हैं.
'हम सम्मानित महसूस कर रहे'
पीएम मोदी का एयरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. मॉरीशस के डिप्टी विदेश मंत्री हम्बीराजन नारसिंघन ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा से सम्मानित महसूस कर रहे हैं. इसे 'विशेष अवसर' बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी 34 मंत्री प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर मौजूद होंगे. उन्होंने कहा कि धूमधाम से पीएम मोदी का स्वागत किया जाएगा.
एक इंटरव्यू में नारसिंघन ने प्रधानमंत्री मोदी की 2015 में मौरिशस यात्रा को याद करते हुए कहा कि भारत उनके देश के लिए कई क्षेत्रों में "एक आदर्श" है. उन्होंने कहा, 'मोदी मॉरीशस 10 साल से अधिक समय बाद आ रहे हैं. उनकी पिछली यात्रा 2015 में थी.
Starting tomorrow, I will be on a two day visit to Mauritius, where I will take part in their 57th National Day celebrations. I look forward to meeting my friend and Prime Minister, Dr. Navinchandra Ramgoolam. I am also eager to be interacting with the Indian community there.…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 10, 2025
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार देर रात दो दिवसीय राज्य यात्रा पर मॉरीशस के लिए रवाना हो गए. वह 12 मार्च को राष्ट्रीय दिवस समारोहों में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा "भारत-मौरिशस के स्थायी संबंधों को मजबूत करने" के लिए है.
क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस यात्रा से पहले सोमवार को कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में 'एक नया और उज्ज्वल' अध्याय खोलेगी. वहीं, मॉरीशस के विदेश मंत्री धनंजय रामफुल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान 12 मार्च को एक लाइन ऑफ क्रेडिट पर समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. 2016 में, भारत ने मॉरीशस को 353 मिलियन डॉलर का विशेष आर्थिक पैकेज दिया था. जिनमें मेट्रो एक्सप्रेस परियोजना, सुप्रीम कोर्ट भवन, नया ENT अस्पताल, सामाजिक आवास परियोजना और स्कूल बच्चों के लिए डिजिटल टैबलेट शामिल हैं.
मॉरीशस और भारत के गहरे संबंध
मॉरीशस अफ्रीका कॉन्टिनेंट का सबसे छोटे देशों में से एक है. यहां की 12 लाख की कुल जनसंख्या में लगभग 70 प्रतिशत लोग भारतीय मूल के हैं. इस यात्रा से पहले पीएम मोदी एक बार मॉरीशस की यात्रा पर जा चुके हैं. पीएम मोदी राष्ट्रीय दिवस समारोह के मौके पर मार्च 2015 में मॉरीशस गए थे.