ट्रेन हाईजैक पर BLA की पाकिस्तान सरकार को चेतावनी...हमला किया तो हर गोली के जवाब में 10 बंधकों की करेंगे हत्या
BLA का कहना है कि अगर पाकिस्तानी फौज ड्रोन हमले करती है या गोलाबारी जारी रखती है तो 10 बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा.


नई दिल्ली : पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस अभी भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) के कब्जे में है. पाकिस्तानी सेना बंधकों को छुड़ाने के लिए हर स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, जिससे आतंकी बौखलाए हुए हैं. इस बौखलाहट के बीच बीएलए ने पाक फौज को अपनी मांगें मानने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए हर घंटे 10 बंधकों को मारने की धमकी दी है.

BLA का कहना है कि अगर पाकिस्तानी फौज ड्रोन हमले करती है या गोलाबारी जारी रखती है तो 10 बंधकों को मौत के घाट उतार दिया जाएगा. बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बयान जारी कर कहा कि पाकिस्तानी सना ने ड्रोन हमले शुरू कर एक बार फिर गैरजिम्मेदाराना और मूखर्तापूर्ण हरकत की है. इससे पता चलता है कि कैदियों की अदला-बदली की मांग को लेकर पाकिस्तान गंभीर नहीं है. हम अपनी मांगों को लेकर पाकिस्तान हुकूमत को 48 घंटों का अल्टीमेटम देते हैं.

 उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना ने हमारे अल्टीमेटम को नजरअंदाज किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पाक सेना की कायरतापूर्ण हरकत के जवाब में 10 और बंधकों को मारा जाएगा. अगर पाकिस्तान आगे भी इस तरह आक्रामकता दिखाता रहा. पाकिस्तानी सेना की ओर से चलाई गई हर एक गोली पर 10 बंधक मारे जाएंगे.

कैसा किया गया हमला?
पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी. इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था. लेकिन बोलान के माशफाक टनल में हमला हुआ. ट्रेन जहां से गुजर रही थी, वह पहाड़ी इलाका है. यहां 17 सुरंगें हैं, जिस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी करना पड़ी, जिसका फायदा उठाकर बीएलए ने माशफाक में टनल नंबर-8 को उड़ा दिया. इससे ट्रेन बेपटरी हो गई और ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया.

इस हमले को BLA ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया. BLA के लड़ाके पहले से ही घात लगाकर बैठे थे. हमले के लिए BLA ने अपने सबसे घातक लड़ाके मजीद ब्रिगेड और फतेह को तैयार किया था.
 
(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  

कंफर्म : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, यूक्रेन से जंग के बाद पहला दौरा  ..

रूस ने गुरुवार को कहा है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करेंगे. पिछले ......

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध 

कनाडा में भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य के चुनाव लड़ने पर रोक, बिना बताए भारत दौरे और PM मोदी से मिलने पर विरोध ..

कनाडा की लिबरल पार्टी ने भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्य पर रोक लगा दी है. पार्टी ......