सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज का बड़ा हमला...भुखमरी का सामना कर रहे 100 से अधिक की मौत
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : सूडान के दर्फूर क्षेत्र में शुक्रवार से जारी हमलों में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है. मृतकों में कम से कम 20 बच्चे भी शामिल हैं. यह हमला पैरामिलिट्री समूह रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) द्वारा किया गया बताया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र (UN) के अनुसार, RSF ने एल-फाशर शहर और पास के ज़मज़म व अबू शौक विस्थापित शिविरों पर जमीनी और हवाई हमले किए.

संयुक्त राष्ट्र की मानवीय मामलों की समन्वय इकाई (OCHA) ने शनिवार को बताया कि इन हमलों ने पहले से ही भुखमरी से जूझ रहे इन शिविरों में तबाही मचा दी है.

'युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध'
आंदोलन समूह जनरल कोऑर्डिनेशन ऑफ डिस्प्लेस्ड पर्सन्स एंड रिफ्यूजीज ने बताया कि हमले गुरुवार से शुरू हुए और शनिवार तक जारी रहे. इन हमलों में आवासीय क्षेत्रों, बाजारों और स्वास्थ्य केंद्रों को भी निशाना बनाया गया, जिससे सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हुए, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. संगठन ने इन हमलों को युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध करार दिया.

RSF का इनकार, सेना पर आरोप
RSF ने इन आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि जमजम कैंप पर नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सेना द्वारा फैलाया गया प्रोपेगंडा है, जिसमें नकली दृश्य शामिल हैं ताकि RSF को बदनाम किया जा सके. RSF ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सेना पर असली अपराधों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

बता दें कि अप्रैल 2023 में RSF और सूडानी सेना के बीच सत्ता संघर्ष के चलते युद्ध छिड़ा, जिसने देश में लोकतांत्रिक बदलाव की उम्मीदों को तोड़ दिया. इस संघर्ष में लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं और विशेष रूप से दर्फूर जैसे क्षेत्रों को भारी नुकसान पहुंचा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें

राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, चुनाव प्रणाली को बताया गंभीर समस्या

राहुल गांधी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी में उठाया महाराष्ट्र चुनाव का मुद्दा, चुनाव प्रणाली को बताया गंभीर समस्या..

भारतीय संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अमेरिका के बोस्टन पहुंच हुए हैं. यहां पर ब्राउन यूनिवर्सिटी ......

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक, गुरुद्वारे पर लिखे भारत विरोधी नारे, मंदिर में की तोड़फोड़

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का आतंक, गुरुद्वारे पर लिखे भारत विरोधी नारे, मंदिर में की तोड़फोड़..

कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की भारत विरोधी गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले ......