भारत की कार्रवाई से हुए नुकसान को छुपाने में जुटा पाकिस्तान, चैनलों और सोशल मीडिया हटवा रहा फोटो-वीडियो
पाकिस्तान की मीडिया अपने यहां हुए नुकसान की खबरों को कवर नहीं कर रही है.


नई दिल्ली :  भारत ने पिछली दो रातों से जारी पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब दुश्मन को दे दिया है. पाकिस्तान ने 9 और 10 मई की दरमियानी रात भारत की राजधानी दिल्ली को अपनी फतेह मिसाइल से निशाना बनाने की कोशिश की. लेकिन भारत के स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके इस नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और फतेह मिसाइल को हवा में ही मार गिराया. इसी तरह पाकिस्तानी एयर फोर्स के लड़ाकू विमानों ने श्रीनगर एयरबेस को हिट करने की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर फोर्स ने नाकाम कर दिया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो फाइटर जेट भी मार गिराए.

इधर भारत ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस की बखिया उधेड़ते हुए उसके चार एयरबेसों को मिसाइल हमले में तबाह कर दिया. पाकिस्तानी सेना भारतीय हमलों में हुए नुकसान को छिपाने की रणनीति पर काम कर रही है. पाकिस्तान की मीडिया अपने यहां हुए नुकसान की खबरों को कवर नहीं कर रही है. भारतीय हमले से जुड़ी कोई भी खबर पाकिस्तान की मीडिया में नहीं ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है. पाकिस्तानी सेना ने भारतीय हमले में हुए नुकसान से जुड़े दृश्यों को दिखाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है. पाकिस्तानी सेना से जुड़े अकाउंट्स ने यूजर्स से सोशल मीडिया पर नुकसान की तस्वीरें नहीं पोस्ट करने की गुजारिश की है साथ ही डाली गई तस्वीरें हटाने को कहा है.

भारत ने शुक्रवार को लगातार दूसरी रात जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक 26 स्थानों पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को बेअसर कर दिया. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हवाई अड्डों और वायु सेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के दुश्मन के प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर और उसके आस-पास के इलाकों में भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच गहन मुठभेड़ चल रही है. भारतीय सेना ने संभावित हवाई खतरों का मुकाबला करने के लिए क्षेत्र में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली को सक्रिय कर दिया है.

भारत ने पाकिस्तान के इन चार एयरबेसों को किया ध्वस्त
सरकारी सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भारत ने शुक्रवार रात में चार प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेसों पर सफलतापूर्वक हमला किया, जिससे सैन्य प्रतिष्ठानों और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. भारत द्वारा रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित चकवाल में मुरीद एयरबेस, शोरकोट में रफीकी एयरबेस और रहीम यार खान एयरबेस को  निशाना बनाकर सफल हमला किया गया. भारत के हमले में पाकिस्तान के इन चारों एयरबेसों को काफी नुकसान पहुंचा है. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया कि भारत ने इन एयरबेसों पर अपने फाइटर जेट्स से एयर-टू-सर्फेस मिसाइलें दागीं.

इंटरनेट से नुकसान के वीडियो हटवा रही पाकिस्तानी सेना
स्थानीय लोगों ने फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिनमें भारतीय मिसाइलों के हमले से जमीन में बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी सेना अब इन तस्वीरों और वीडियो को डिलीट करवाने में लगी है, जिससे उसको पड़ी मार का लोगों को पता न चल सके. पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर में बाइकर YIHA III कामिकेज ड्रोन लॉन्च किए, जिससे पंजाब के रिहायशी इलाकों को खतरा पैदा हो गया. आज सुबह 5 बजे सेना की एयर डिफेंस गन ने इस प्रयास को विफल कर दिया और ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया. रक्षा अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन का लक्ष्य नागरिक इलाकों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना था. बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय वायुसेना ने पिछले दो दिनों में ऐतिहासिक जवाबी हमला किया है और खास तौर पर चकलाला, रावलपिंडी, सियालकोट स्थित पाकिस्तानी एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता..

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की ......