भूकंप से कांपी तुर्की में की धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 रही तीव्रता
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : तुर्की के मध्य क्षेत्र में बुधवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. रिक्टर पैमाने पर मध्यम श्रेणी के इस भूकंप का केंद्र कोन्या प्रांत (Konya Province) में स्थित था, जो देश के सेंट्रल एनाटोलिया (Central Anatolia) क्षेत्र में आता है.

तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (AFAD) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर के बाद महसूस किया गया. झटकों के कारण लोगों में घबराहट फैल गई और कई निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

AFAD और स्थानीय प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. बचाव दलों को सतर्क रखा गया है और किसी भी आपात स्थिति के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.

बता दें कि तुर्की एक भूकंप संभावित क्षेत्र में स्थित है और यहां समय-समय पर भूकंप आते रहते हैं. विशेषज्ञों ने नागरिकों से शांत रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. स्थिति सामान्य बनी हुई है, और आगे की किसी भी जानकारी के लिए प्रशासन की ओर से अपडेट जारी किया जाएगा.

7.8 तीव्रता के भूकंप ने ली हजारों जान
6 फरवरी 2023 को तुर्की में 7.8 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया था. कुछ घंटों बाद ही एक और बड़ा झटका महसूस हुआ था, जिससे देश के 11 दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी प्रांत बुरी तरह तबाह हो गए थे. इन दो भूकंपों में 53,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी और लाखों इमारतें पूरी या आंशिक रूप से टूट गई थीं. पड़ोसी देश सीरिया के उत्तरी इलाकों में भी इसका असर पड़ा था, जहां करीब 6,000 लोगों की मौत हुई थी. तुर्की में 6 फरवरी की सुबह को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका सुबह 4.17 बजे आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मैग्नीट्यूड थी.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक विदेश की खबरें

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ब्रासीलिया पहुंचे में पीएम मोदी का रक्षा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता..

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील की ......