वाशिंगटन : अमेरिका की राजनीति में इन दिनों एक नई खींचतान सुर्खियों में है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेक्नोलॉजी टाइकून एलन मस्क के बीच गहराता विवाद अब जांच एजेंसियों की फाइलों तक पहुंच गया है. सूत्रों के अनुसार, ट्रंप प्रशासन मस्क के खिलाफ कई जांचों को हरी झंडी दे सकता है, जो न सिर्फ मस्क की कंपनियों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, बल्कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर भी नई बहस छेड़ सकती है. अमेरिकी खुफिया और जांच एजेंसियों ने एलन मस्क से जुड़ी तमाम फाइलें वाइट हाउस को भेज दी हैं. इससे लगता है कि ट्रंप से पंगा लेकर मस्क बुरी तरह फंस गए हैं. शायद यही कारण है कि मस्क एक बार फिर ट्रंप के समर्थन में दिख रहे हैं. लॉस एंजेलिस में होने वाले दंगे को लेकर ट्रंप के समर्थन में मस्क ने पोस्ट किया है.
जिन फाइलों को वाइट हाउस भेजा गया है उन फाइलों में मस्क और उनकी कंपनियों के खिलाफ कई गंभीर मामलों की जांच की सिफारिश की गई है. इनमें सबसे अहम मामला स्पेसएक्स पर लगने वाले साढ़े छह लाख डॉलर के जुर्माने का है, जो संघीय उद्यान प्रशासन की ओर से प्रस्तावित किया गया है. आरोप है कि मस्क की कंपनी ने आवश्यक लाइसेंसिंग शर्तों का पालन नहीं किया. ट्विटर (अब एक्स) के 2022 अधिग्रहण को लेकर भी मस्क पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ मुकदमेबाजी चल रही है. मस्क को अगले महीने इस मामले में पेश होकर जवाब देना है. साथ ही उनकी कंपनी न्यूरालिंक भी जांच के दायरे में आ चुकी है.
व्यापारिक जंग या साजिश?
फेडरल ट्रेड कमिशन के दायरे में मस्क का एक और मामला सामने आया है जिसमें उन्होंने कई विज्ञापनदाताओं पर एक्स के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. मस्क का कहना है कि इन कंपनियों ने संगठित रूप से उनके प्लेटफॉर्म का बहिष्कार करने की योजना बनाई थी. इसके अलावा मस्क की कंपनी स्पेसएक्स फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन से सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए नए स्पेक्ट्रम की मांग कर रही है, लेकिन इसे सुरक्षा कारणों से ठुकराया जा सकता है.
मस्क और ड्रग्स कनेक्शन?
इस पूरे विवाद में नया मोड़ तब आया जब ट्रंप के करीबी और पूर्व सलाहकार स्टीव बैनन ने एलन मस्क की अप्रवासन स्थिति पर सवाल खड़े किए. उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क एक ‘अवैध प्रवासी’ हैं. इतना ही नहीं, मस्क के कथित ड्रग उपयोग और चीन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां हासिल करने के प्रयासों की भी औपचारिक जांच की मांग की गई है.
सुरक्षा मंजूरी रद्द?
सूत्रों का कहना है कि ट्रंप मस्क की सुरक्षा मंजूरी को रद्द करने की भी योजना बना रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो मस्क और उनकी कंपनियों के लिए सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स हासिल करना मुश्किल हो जाएगा. इससे मस्क को लगभग 3 अरब डॉलर तक का आर्थिक नुकसान हो सकता है.
क्या अमेरिका की सुरक्षा भी दांव पर है?
माना जा रहा है कि ट्रंप और मस्क के बीच यह टकराव सिर्फ व्यक्तिगत या कारोबारी नहीं, बल्कि यह अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर भी असर डाल सकता है. दोनों के बीच बिगड़ते रिश्ते किसी बड़े भूचाल की ओर इशारा कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि राष्ट्रपति ट्रंप को इस पूरे मामले में बेहद संतुलित और दूरदर्शी कदम उठाने होंगे, क्योंकि यह मामला सिर्फ मस्क तक सीमित नहीं, बल्कि अमेरिका की छवि और हितों से भी जुड़ा हुआ है.