रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला, दहशत में आया नाटो, उड़ाने लगे फाइटर जेट
रूस ने दावा किया कि यह हमला यूक्रेन के ऑपरेशन स्पाइडरवेब का जवाब है.


कीव: रूस ने रविवार देर रात यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया. यूक्रेन की वायुसेना के अनुसार, रूस ने 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों से हमला बोला, जो मुख्य रूप से मध्य और पश्चिमी यूक्रेन को निशाना बनाया. यूक्रेन की हवाई रक्षा ने 277 ड्रोन और 19 मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर दिया, लेकिन कुछ हमले निशाने पर लगे. इस हमले में रिवने शहर में एक व्यक्ति घायल हुआ और कीव में एक ऑफिस इमारत को नुकसान पहुंचा. इससे अलर्ट होकर नाटो देश पोलैंड ने यूक्रेनी सीमा के पास अपने जेट उड़ाए.

रूस ने दावा किया कि यह हमला यूक्रेन के ‘ऑपरेशन स्पाइडरवेब’ का जवाब है, जिसमें 1 जून को यूक्रेन ने रूस के चार प्रमुख हवाई अड्डों पर ड्रोन हमले किए थे. इस हमले में रूस को 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसे जवाब देने की चेतावनी दी थी. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस के हमले ‘बदला’ नहीं, बल्कि ‘विनाश की कार्रवाई’ है.

हमले से नाटो अलर्ट
रूस के हमले के जवाब में नाटो देश पोलैंड और उसके सहयोगियों ने पश्चिमी यूक्रेन के पास अपने हवाई क्षेत्र की सुरक्षा के लिए फाइटर जेट उड़ाए. पोलिश सेना ने कहा, ‘यह कदम सीमा क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है.’ यूक्रेन में रातभर हवाई हमले की चेतावनी जारी रही.

रूस को बढ़त मिली
रूस ने दावा किया कि उसकी सेना पूर्व-मध्य यूक्रेन के डिनीप्रोपेट्रोव्स्क क्षेत्र की सीमा तक पहुंच गई है, जो तीन साल के युद्ध में पहली बार है. रूसी सेना अब डोनेट्स्क में कोस्त्यांतिनिवका शहर की ओर बढ़ रही है, जो यूक्रेन का अहम रसद केंद्र है. इसके अलावा, रूस की सेना सुमी शहर के पास भी पहुंच रही है, जो कीव से 321 किमी दूर है. रूस ने सुमी के लोक्निया गांव को भी वापस ले लिया है.

युद्धविराम की राह मुश्किल
रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की बातचीत रुकी हुई है. दोनों देशों में मारे गए सैनिकों के शवों और युद्धबंदियों की वापसी को लेकर भी विवाद चल रहा है. रूस का कहना है कि यूक्रेन 12,000 शवों और बंदियों की अदला-बदली में देरी कर रहा है, जबकि जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने 1,000 से अधिक कैदियों के नाम नहीं भेजे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)


अधिक विदेश की खबरें

इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के जवाब में ईरान का 'ट्रू प्रॉमिस 3', दोनों देशों के बीच रातभर होते रहे हमले 

इजरायल के 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के जवाब में ईरान का 'ट्रू प्रॉमिस 3', दोनों देशों के बीच रातभर होते रहे हमले ..

ईरान की जवाबी कार्रवाई के बाद इजरायल में रातभर बजते रहे सायरन, लोगों ने बंकरों में ली ......