नई दिल्ली : ऑस्ट्रिया के एक स्कूल में गोलीबारी की एक घटना में 11 लोगों की मौत हो गई है. ऑस्ट्रियाई ब्रॉडकास्टर ओआरएफ ने गृह मंत्रालय के हवाले से बताया कि मंगलवार को दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में एक स्कूल में हुई गोलीबारी में कई लोगों की मौत हो गई, जिसमें संदिग्ध हमलावर भी शामिल है. शूटर कथित तौर पर एक छात्र है जिसने स्कूल के दो कक्षाओं में गोलियां चलाईं. बाद में वो खुद शौचालय में मृत अवस्था में पाया गया.
ऑस्ट्रियाई पुलिस का कहना है कि स्कूल से गोलीबारी की आवाजें आने के बाद सुबह 10 बजे से ही पुलिस शहर में बड़ा ऑपरेशन चला रही है. ऑस्ट्रियाई ब्रॉडकास्टर के मुताबिक, शूटिंग में कुछ छात्र और शिक्षक बुरी तरह घायल भी हुए हैं. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल है जिसमें स्कूल के बाहर पुलिस की तैनाती दिख रही है. एक वीडियो में हमले के प्रभावितों को हेलिकॉप्टर से ले जाया जा रहा है.
ऑस्ट्रिया की पुलिस के मुताबिक, जिस इलाके में हमले से प्रभावित सेकेंड्री स्कूल स्थित है, वहां ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्कूल बिल्डिंग की तलाशी ली गई है और पूरे स्कूल की घेराबंदी कर दी गई है.
Krone अखबार के मुताबिक, एक महिला शिक्षक के पति ने बताया कि जब गोलीबारी हो रही थी तब उनकी पत्नी अपने छात्रों के साथ क्लास में थीं और उन्होंने कई गोलियां चलने की आवाजें सुनीं.
गोलीबारी के बाद स्कूल के छात्रों को उनके माता-पिता को सौंप दिया गया है जबकि घायलों का इलाज किया जा रहा है. यह गोलीबारी 20 जून 2015 को ग्राज शहर में हुई गोलीबारी की दसवीं वर्षगांठ से पहले हुई, जिसमें तीन लोग मारे गए थे.
ऑस्ट्रिया के स्कूल में गोलीबारी 11 लोगों की मौत, मृतक में संदिग्ध हमलावर भी शामिल
टैग:#Austria, #schoolshooting, #11dead, #attackerstudentdies, #ऑस्ट्रिया, #स्कूलमेंगोलीबारी, #11कीमौत, #हमलावरछात्रकीमौत
गोलीबारी के पीछे हमलावर का मकसद क्या था, यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है.