शिमला : हिमाचल प्रदेश में बारिश, क्लाइड ब्रस्ट और बाढ़ के बीच धरती डोली है. प्रदेश के लाहौल स्पीति में एक बार फिर से भूकंप के हल्के झटके लगे हैं. शुक्रवार सुबह ये झटके महसूस किए गए हैं. बीते 48 घंटे में दूसरी बार लाहौल स्पीति की धरती में हलचल हुई है. हालांकि, किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार, लाहौल स्पीति में शुक्रवार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर अर्थक्वेक के हल्के झटके महसूस किए गए है. रिक्टर स्केल पर 3.2 भूकंप की तीव्रता मापी गई है. जमीन से 5 किमी नीचे इसका केंद्र रहा है.
बुधवार रात को भी आया था
लाहौल घाटी में बुधवार रात को भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रात एक बजकर 11 मिनट पर यहां धरती डोली थी. हालांकि, रात को सभी लोग सोए हुए थे और किसी को ये झटके महसूस नहीं हुए. इस दौरान भूकंप की तीव्रता 3.2 रिक्टर स्केल थी.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के बुधवार की रात को पांच जिलों में बारिश ने कहर ढाया. यहां पर बादल फटने से 53 लोग लापता हो गए, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 47 लोगों की अब भी तलाश है. मंडी, शिमला, कुल्लू, चंबा और लाहौल स्पीति में बादल फटने से तबाही हुई है. शिमला के रामपुर में झाखड़ी से आगे समेज गांव का तो नामोनिशान मिट गया है. इस गांव में कुल 36 लोग लापता हैं. यहां पर एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. मंडी में 8 लोगों की तलाश है, जबकि कुल्लू के निरमंड में 6 लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चला है.