नई दिल्ली : केरल के वायनाड की घटना पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव अहूजा का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि केरल में गो हत्या होती है और यही वजह है कि वहां इस तरह की त्रासदी आई. उन्होंने कहा कि जहां भी गो हत्या होगी, वहां इसी तरह की घटना होती रहेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आए दिन घटनाएं होती हैं और बादल फटते हैं लेकिन वायनाड जैसा हाल नहीं होता.
केरल के वायनाड जिले में 30 जुलाई को मुंडक्कई, चूरलमाला, और मेप्पडी जैसे गांवों में कई लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं. इस घटना में खबर लिखे जाने तक 358 की बरामदगी हुई है. बताया जा रहा है कि अब भी 400 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. वायनाड के एडिश्नल डीजीपी का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. छह टीमें रेस्क्यू में लगी हैं, जहां पांच टीमें लैंड जोन में हैं और एक टीम वाटर जोन में सर्च अभियान चला रही हैं.
'जहां होगी गो हत्या, वहां आएगी त्रासदी'
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव अहूजा ने कहा कि केरल में अगर गो हत्या नहीं रुकेगी तो इसी तरह की त्रासदी आएगी. उन्होंने कहा कि 2018 से वहां इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत में जिस जगह में गो माता की हत्या होगी, वहां इस तरह के हालात होंगे. घटनाएं उत्तराखंड और हिमालचल प्रदेश में भी होती हैं लेकिन वायनाड जैसी स्थिति नहीं होती.
केरल सरकार ने रेस्क्यू के लिए मांगी रिसोर्सेज
केरल सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए केंद्र से डीप सर्च रडार भेजने की अपील की है. उत्तरी कमान से एक जेवर रडार और तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू ऑर्गनाइजेशन, दिल्ली से चार रीको रडार को शनिवार को वायुसेना के विमान से वायनाड पहुंचाया गया है.
एक-चार साल के बच्चों का रेस्क्यू
विनाशकारी रिपोर्ट्स के बीच वन अधिकारियों द्वारा किए गए एक रेस्क्यू अभियान ने ध्यान आकर्षित किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारी के हशीस के नेतृत्व में एक टीम ने एक आदिवासी परिवार को बचाने के लिए जंगल में एक खतरनाक ट्रेक किया, जिसमें एक से चार साल की उम्र के चार बच्चों को बचाया गया.